• पुलिस की एक टीम ने खोए मासूम बालक को परिजनों से मिलवाया तो एक टीम ने तत्परता से पहुँच, घायल को अस्पताल पहुंचाया

 

इंदौर शहर में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा ड्यूटी की जा रही थी, इसी दौरान आज दिनांक को दस साल का बच्चा अपने परिवार से बिछड गया था जिसको यातायात की निरीक्षक राधा यादव एवं उनि उमाशंकर यादव की सूजबुझ से वापस अपने परिवार से मिलवाया गया।

उक्त  10 वर्षीय बालक कुछ भी नहीं बता पा रहा था बस रोए जा रहा था। यातायात की टीम ने उसे उसके परिजनों से मिलवाने का आश्वासन दिया और नाश्ता करवाया उसके खाफी देर तक पूछताछ की पर कोई संतोष जनक पता नहीं बता पाया तो उनि उमाशंकर यादव द्वारा उसे खोया पाया सेंटर भेजा गया।जहाँ से बच्चे की माँ श्रीमती आरती जैन से सम्पर्क हुआ। पश्चात बच्चे को निरीक्षक राधा यादव और उनि उमाशंकर ने बच्चे को माँ के सुप्रद किया गया।  पुरे परिवार ने पुलिस के कार्य की सराहना की और धन्यवाद दिया।

 

दूसरी घटना :- बिचौली मर्दाना अंडर ब्रिज एएसआई राजेंद्र तोमर आरक्षक 1907 सोनू प्रजापति डयूटी कर रहे थे तभी एक व्यक्ति  द्वारा बताया गया की मयंक ब्लू वाटर पार्क के पास एक्सीडेंट हुआ है तभी यातायात की टीम ने तत्काल कंट्रोल को सूचना देते हुए स्पॉट पर पहुचे। वहां पहुंचकर घायल व्यक्ति को कार रुकवाकर तत्काल फिनिक्स  हॉस्पिटल भर्ती किया और एक्सीडेंट में घायल के परिजनों को कॉल कर सूचना दी कुछ देर पश्चात बाद परिजनों वहां पहुच गए थे। घायल के वाहन और एक्सीडेंट करने वाली कार दोनो को थाने भिजवाया गया, जहाँ उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content