इंदौर- यातायात प्रबंधन पुलिस के उपनिरीक्षक शिवलाल विश्वकर्मा व टीम देवास नाका चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रही थी, इस दौरान एक व्यक्ति द्वारा चौराहा पर आकर सूचना दी गयी कि दो व्यक्ति मेरी गाड़ी चुरा कर भागे है।
इस पर तत्काल यातायात टीम के उनि. शिवलाल विश्वकर्मा, प्र. आर. 3066 महेन्द्र, आर. 4781 चेनसिह, 4514 अजय द्वारा उक्त लोगों का पीछा किया गया। जिस पर संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को पीछा करते देख मांगिलया तरफ भागते हुए दिखे जिन्हें टीम द्वारा बड़ी ही मुस्तेदी से पकडकर थाना लसूड़िया की के सुपुर्द किया है, जिसमें विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
वाहन मालिक द्वारा यातायात पुलिस की सतर्कता के लिए धन्यवाद दिया गया।