इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित, व सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

इसी कड़ी में यातायात नियमों की जागरूकता के लिए  राइबोसोम इंस्टीट्यूट में यातायात के सहायक पुलिस आयुक्त श्री हिंदू सिंह मुवेल व प्रधान आरक्षक रणजीत सिंह ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का पाठ पढ़ाया।

उन्होंने कहा कि ‘जीवन इतना अमूल्य है, इसको मज़ाक़ ना बनाएं। आपकी थोड़ी सी जल्दी में आप अपने सपने और अपनों को खो देगे।’

उन्होंने यह भी कहा कि ‘यातायात नियमों का पालन करें क्योंकि आपके घर पर माँ-बाप, भाई-बहन, पत्नी-बच्चे और आपके सपने आपका इंतज़ार कर रहे हैं।

सड़क दुर्घटना में मिली मौत से एक जीवन नही, बल्कि एक पूरा परिवार तोड़ देती है।परिवार बिखर जाता है। यातायात के नियमो के विभिन्न पहलुओं को छात्रों ने बहुत तन्मयता से सुना और यातायात जागरूकता में सहभागिता दी।

keyboard_arrow_up
Skip to content