- यातायात पुलिसकर्मियों की तत्परता से दुर्घटना में घायल अचेत अवस्था के युवक को समय पर मिला उपचार।
इंदौर- दिनांक 18/12/2025 को लवकुश चौराहे पर सूबेदार योगेश मिश्रा और सूबेदार कुलदीप सिंह परिहार यातायात प्रबंधन की ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान एक राहगीर द्वारा सूचना दी गई कि लवकुश ब्रिज चढ़ाव के पास एक अज्ञात वाहन चालक द्वारा दोपहिया वाहन चालक को टक्कर मारकर फरार हो गया है।
सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा गया कि घायल व्यक्ति सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कर्मियों द्वारा घायल को अपनी निजी कार में बैठाकर अरविंदो हॉस्पिटल ले जाया गया।
घायल की स्थिति को देखते हुए तत्काल डॉक्टर्स से संपर्क कर उपचार प्रारंभ कराया गया, जिससे घायल को समय पर चिकित्सकीय सहायता मिल सकी। इसके पश्चात घायल के परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलाया गया तथा घायल का निजी सामान सुरक्षित रूप से उनके सुपुर्द किया गया।
घटना स्थल पर मौजूद घायल का दोपहिया वाहन अरविंदो बीट के सुपुर्द कर आवश्यक कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस की इस त्वरित और मानवीय व संवेदनशील कार्यवाही से एक व्यक्ति की जान बच सकी।





