सुरक्षित समाज निर्माण में पुलिस के साथ आमजन की  महत्वपूर्ण भूमिका हेतु सहयोग के प्रति किया प्रेरित।

 

अवैधानिक गतिविधियों की गोपनीय रूप से सूचना देने के लिए लगाई शिकायत पेटियां और क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर-7049108283 की भी दी जानकारी।

 

नशे के दुष्परिणामों व उसके कारण बढ़ने वाली आपराधिक प्रवृत्ति के प्रति भी किया जागरूक।

 

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही तथा आमजन से बेहतर समन्वय कर, सामाजिक समरसता बनाए रखने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम,  मोहल्ला समिति की बैठकें व जनजागरूकता कार्यक्रम आदि आयोजित कर आमजन को पुलिस से जोड़ने की कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के अनुक्रम में आज दिनांक 23.10.25 को नगरीय इंदौर के चारो ज़ोन के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा बस्तियों, मोहल्लों  कालोनियों, मल्टियों आदि में आमजन के बीच जाकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत –

 

◆ पुलिस उपायुक्त ज़ोन 4 श्री आनंद कलादगी द्वारा थाना द्वारकापुरी के अहीर खेड़ी स्थित दिग्विजय मल्टी में  स्थानीय निवासियों से जनसंवाद किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री दीशेष अग्रवाल सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा श्री शिवेंदु जोशी तथा थाना प्रभारी द्वारकापुरी द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था तथा अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से आमजन से विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

 

◆ तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एसीपी रविंद्र बिलवाल और थाना प्रभारी तेजाजी नगर और टीम द्वारा मलतास मल्टी, पलास-2 मल्टी में मोहल्ला समिति की मीटिंग कर रहवासियों की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना और कई मुद्दों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

 

◆ पुलिस थाना तिलक नगर क्षेत्रान्तर्गत चौहान नगर में थाने की टीम ने रहवासियों से जनसंवाद किया और चर्चा की।

 

◆ पुलिस थाना कनाडिया अंतर्गत मोहल्ला समिति की बैठक लाइट हाउस मल्टी में आयोजित की गई और आमजन की समस्या सुन सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।

 

◆ पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा शिवाजी नगर में मोहल्ला समिति की मीटिंग   ली गई

 

◆ पुलिस थाना आज़ादनगर मै आईडीए मल्टी, फिरदोस नगर , स्कीम न. 94 के रहवासियो की मीटिंग लेकर जनता से संवाद किया गया।

 

◆ पुलिस थाना राऊ क्षेत्रांतर्गत ओमेक्स सिटी  पलास परिसर-2 में जनसंवाद शिविर का आयोजन किया गया।

 

◆ पुलिस थाना गांधीनगर क्षेत्र की “लहुजी नगर (गड्ढा मल्टी)” में थाना प्रभारी व टीम द्वारा एक संवादात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

 

◆ पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत पंचशील नगर में   एसीपी मल्हारगंज व थाना प्रभारी द्वारा मीटिंग ली  जाकर लोगों को जानकारी व समझाईश दी।

 

◆ पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्र में कड़बिंद चौराहा पर मोहल्ला समिति की मीटिंग ली गई ।

 

◆ पुलिस थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र के तेजपुर गड़बड़ी,  भीम नगर आदि मल्टियों में रहवासियों के साथ जन संवाद लिया गया।

 

◆ पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनपुर मल्टी, बियाबानी, कंजर मोहल्ला में रहवासीगणों की मोहल्ला मीटिंग ली जाकर लोगों से चर्चा की गई।

 

 

इसी प्रकार नगरीय इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा आमजन के बीच जाकर जनसंवाद किया जा रहा है और उन्हें –

 

* नशे से होने वाले दुष्परिणामों व उसके कारण बढ़ने वाली अपराध की प्रवृत्ति के संबंध में जागरूक किया।

 

* कोई घटना/दुर्घटना, कोई समस्या या अवैध गतिविधियों हेतु डायल-112 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी।

 

* रहवासी क्षेत्रों में शिकायत पेटी रखी गई, रहवासियो को गुप्त शिकायत पेटी में किसी भी अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी देने के संबंध में बताया।

 

  • कॉलोनी में CCTV कैमरे, सुरक्षा गार्ड तथा किराएदार नौकर, किरायेदारों व अनजान लोगों की जानकारी पुलिस को दे।

 

इस दौरान पुलिस टीम ने कई जगह ड्रोन के माध्यम से इलाके की सर्चिंग भी की, ताकि क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि या बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी की पहचान की जा सके।

 

अधिकारियों ने सभी से कहा कि, पुलिस और जनता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जब दोनों साथ खड़े होते हैं, तभी समाज सुरक्षित और समृद्ध बनता है। आपकी जागरूकता और सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

 

 

नागरिकों ने पुलिस की जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और अपने विचार भी साझा किए। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे मिलकर अपने क्षेत्र को नशामुक्त एवं सुरक्षित बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content