• पुलिस कमिश्नर व उपस्थित अधिकारियों ने बधाई देकर, भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं।

 

नगरीय पुलिस इंदौर द्वारा आज दिनांक 21-04-25 को पलासिया चौराहा स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय सभागृह मे पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नगरीय इंदौर श्री अंकित सोनी का स्थानातरंण जिला इंदौर से जिला गुना होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

विदाई समारोह के दौरान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में अति पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) श्री अमित सिंह, अति पुलिस आयुक्त (मुख्या./अप.) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री राजेश त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-2 श्री अभिनव विश्वकर्मा, अति.पुलिस आयुक्तगण, सहायक पुलिस आयुक्तगण सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नगरीय इंदौर श्री अंकित सोनी को गुना होने पर पुष्पगुच्छ भेट कर बधाई दी। एवं भविष्य के लिए लिए शुभकामनाएं दी गई, तथा उनके भविष्य के लिए मगंल कामना की गयी। इस दौरान श्री अंकित सोनी द्वारा सभी अधिकारियों का अभिवादन करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

इस दौरान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा श्री अंकित सोनी को स्थानातरंण होने पर बधाई दी और साथ ही कहा कि स्थानातरंण एक निर्धारित प्रकिया है, आपने अपने कार्यकाल मे जिस निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया वह सराहनीय है। आगे चलकर पुलिस अधीक्षक गुना के रुप मे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे से करेंगे, और अपने को एक अच्छे अधिकारी के रुप मे स्थापित करेगें।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए अति पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती सीमा अलावा द्वारा सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया एवं श्री अंकित सोनी को प्रतिमा भेंट कर भाव विभोर विदाई दी।

keyboard_arrow_up
Skip to content