• ▫️आरोपी द्वारा पिताजी का दोस्त बनकर फर्जी तरीके से खाते में डलवाए थे रुपए।

 

इंदौर नगरीय क्षेत्र में साइबर अपराधों की बढती संख्या एवं सायबर अपराधों की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा सायबर अपराध से पीड़ित आवेदकों को त्वरित कानूनी कार्यवाही कर सहायता पहुचने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री विनोद कुमार मीणा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर श्री आलोक कुमार शर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर श्रीमती रुबीना मिजवानी के संज्ञान में, पिताजी का दोस्त बनकर फर्जी तरीके से 27000 रुपए खाते में ट्रांसफर करने का मामला सामने आते ही उन्होंने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर की साइबर डेस्क को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए, जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आवेदक के 20 हजार रुपये तत्काल वापस करवाए व् आरोपी के बैंक अकाउंट को फ्रीज करवाते हुए NCRP के पोर्टल पर शिकायत इन्द्राज करवाई गई।

 

घटना का विवरण इस प्रकार है की दिनांक 01.02.2025 को पीड़िता  कुलासा पाटीदार निवासी राऊ ने थाने आकर बताया की किसी ने उसके पिताजी का दोस्त बनकर उसके खाते में पहले ₹30000 का भेजने का फर्जी मैसेज भेजा  एवं बाद में फोन कर बोला की धोखे से रुपए 3000 की जगह रुपए 30000 चले गए हैं, आप ₹27000 मेरे वापस कर दो पीड़िता के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया एवं उक्त व्यक्ति के खाते में ₹27000 ट्रांसफर कर दिए बाद में खाता चेक करने पर ₹30000 उसके खाते में नहीं आए थे। वह तत्काल अपने मित्र के साथ थाने आई जहां उसकी तत्काल शिकायत साइबर पोर्टल के माध्यम से दर्ज की गई शिकायत दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर उसके खाते में ₹20000 की रिकवर कराए गए l

 

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राजपाल सिंह राठौड़, आरक्षक 281 शमंक तिवारी एवं आरक्षक 3701 नीलेश पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

साइबर संबंधी मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक सेफ इंटरनेट डे के तहत एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना क्षेत्र में स्कूल,कॉलेज शासकीय,अर्ध शासकीय कार्यालय एवं कॉलोनी आदि में जाकर लोगों को साइबर संबंधी मामलों के तहत जागरूक किया जा रहा है एवं लोगों से अपील की जा रही है कि आप इंटरनेट का उपयोग सुरक्षित रूप से करें।

 

💐सुरक्षित क्लिक ,सुरक्षित जीवन💐

keyboard_arrow_up
Skip to content