चाइनीज मांझे के बताएं दुष्परिणाम व इसके विक्रय पर प्रतिबंध होने की भी दी जानकारी।

 

अवैधानिक गतिविधियों के साथ ही चाइनीज मांझे के विक्रय की भी सूचना देने के लिए किया प्रेरित ।

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी चैकिंग व कार्यवाही के साथ ही आमजन से बेहतर समन्वय स्थापित कर, बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम,  मोहल्ला समिति की बैठकें व जनजागरूकता कार्यक्रम आदि आयोजित कर आमजन को पुलिस से जोड़ने की कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशो के अनुक्रम में दिनांक 01.12.25 को नगरीय इंदौर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा बस्तियों, मोहल्लों  कालोनियों, मल्टियों आदि में आमजन के बीच जाकर मोहल्ला बैठकों का आयोजन किया गया। जिसके तहत –

 

  • पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत पतंग दुकानदारों के साथ एसीपी संयोगितागंज द्वारा मीटिंग कर चाइनीज मांझा उपयोग न करने व इसके विक्रय पर प्रतिबंध की जानकारी दी और इसके अवैधानिक विक्रय के सम्बंध में सूचना देने के लिए प्रेरित किया।

 

  • पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत श्रीजी वैली, संपत हिल्स कॉलोनी में टीम ने रहवासियों के साथ जनसंवाद किया गया और आसपास पतंगों की दुकान पर चेंकिंग की गई।

 

  • पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत तलावली चांदा में टीम ने रहवासियों के साथ जनसंवाद किया गया और आसपास की पतंगों की दुकान पर चेंकिंग की गई।

 

  • पुलिस थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत पतंग की दुकानों पर चैकिंग व लोगो को समझाईश दी गई।

 

  • पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत पतंग की दुकानों पर चैकिंग व लोगो को समझाईश दी गई।

 

  • पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत नेहरू नगर में आमजन से जनसंवाद किया गया और पतंग दुकानों पर चैकिंग की गई। साथ ही थाना क्षेत्र में मोबाइल वाहन के माध्यम से अनाउंसमेंट कर चाइनीज मांझे का उपयोग न करने की समझाईश दी।

 

  • पुलिस थाना परदेशीपुरा- क्षेत्रान्तर्गत पतंग दुकानों पर चैकिंग की गई और थाना क्षेत्र में मोबाइल वाहन के माध्यम से अनाउंसमेंट कर चाइनीज मांझे का उपयोग न करने की समझाईश दी गई।

 

  • पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत राजीव नगर बडला व गांधी ग्राम में मोहल्ला मीटिंग कर चाइनीज मांझा उपयोग न करने व इसके विक्रय के सम्बंध में सूचना देने के लिए प्रेरित किया।

 

  • पुलिस थाना तिलक नगर क्षेत्रान्तर्गत पतंग की दुकानों पर चैकिंग व लोगो को समझाईश दी गई।

 

इसी प्रकार नगरीय इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा आमजन के बीच जाकर जनसंवाद किया जा रहा है और उन्हें –

 

* नशे से होने वाले दुष्परिणामों व उसके कारण बढ़ने वाली अपराध की प्रवृत्ति के संबंध में जागरूक किया।

 

* कोई घटना/दुर्घटना, कोई समस्या या अवैध गतिविधियों हेतु डायल-112,  क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर-7049108283  सहित अन्य हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी।

 

इस दौरान सभी को विशेष तौर पर चाइनीज माझे के उपयोग से होने वाले पक्षियों व इंसानों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं व  दुष्परिणामों के संबंध मे जानकारी दी और इसके विक्रय पर प्रतिबंध के बारें में भी अवगत कराया गया।  तथा किसी भी प्रकार के चाइनीज मांझे के क्रय /विक्रय की सूचना देने तथा तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया। चाइनीज मांझे के विक्रय पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी बताया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content