◆ पुलिस द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के छात्र/छात्राओं के बीच पहुंच कर किया जा रहा, उन्हें बाल व महिला अपराधों के प्रावधानों व सुरक्षा के प्रति जागरूक
इंदौर – महिला एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए, गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी तथा बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने व उन्हे सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा “मुस्कान अभियान” के तहत प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ निरंतर रूप से स्कूल/कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों एवं बस्तियों/कॉलोनी आदि में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज 10.11.25 को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किए गए-
- थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत सेंट ऐलीजाबेथ कान्वेन्ट स्कूल नायता मुण्डला इन्दौर मे सहायक पुलिस आयुक्त आजाद नगर श्री रविन्द्र बिलवाल, थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री देवेन्द्र मरकाम व टीम द्वारा बालक/बालिकाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
- थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण ज्योति कन्या विद्यालय इन्दौर मे सहायक पुलिस आयुक्त गांधी नगर नगर सुश्री निधी सक्सेना थाना प्रभारी राऊ श्री राजपाल राठौर व टीम द्वारा बालिकाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
- थाना आज़ाद नगर क्षेत्रान्तर्गत विद्या वाहिनी स्कूल इन्दौर मे थाना प्रभारी आज़ाद नगर श्री लोकेश भदौरिया व टीम द्वारा बालक/बालिकाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
- थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत शास. कन्या मा. विद्यालय खजराना इन्दौर मे थाना प्रभारी व टीम द्वारा बालिकाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा सभी को बच्चों व महिलाओं से जुड़े सामान्य अपराधों व प्रावधानो की जानकारी, बालिका सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर, पॉक्सो एक्ट, मानव दुर्व्यापार, बाल विवाह, गुड-टच, बेड-टच व उनसे जुड़े साइबर अपराधों की जानकारी के साथ ही पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सहायता हेल्पलाइन डायल-112, चाइल्ड हेल्पलाइन, साइबर हेल्पलाइन के बारें में बताया गया।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे समाज में जेंडर समानता और सुरक्षा की भावना को मजबूत किया जा सके।






