• पुलिस द्वारा दुकानों व बाज़ारों में चैकिंग के साथ ही, एनाउंसमेन्ट कर आम नागरिकों को चाइनीज मांझा के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक कर, की जा रही हैं इसका उपयोग न करने की अपील

 

इंदौर कमिश्नरेट मे अवैध रुप से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा खरीदने/बेचने वालो पर नियंत्रण हेतु इनमें संलिप्त दुकानदारों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही के साथ ही, इसके उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जनजागृति हेतु कार्यक्रम करने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में इंदौर पुलिस द्वारा चेंकिंग व कड़ी निगरानी के साथ ही जागरूकता हेतु नित नए प्रयास किए जा रहे हैं।

 

इसी कड़ी में एमजी रोड क्षेत्र के मेवाती मोहल्ला, काछी मोहल्ला में पतंग की दुकानों व मार्केट में पर अति.पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री रामस्नेही मिश्रा द्वारा  थाना प्रभारी एमजी रोड व हीरानगर को साथ लेकर विशेष सर्चिंग अभियान चलाया गया। दुकानदारों द्वारा चाइनीस मांझा तो क्रय/विक्रय व भंडारण नही किया जा रहा, इसकी तलाशी ली गई बाद में हिदायत दी गई कोई भी चाइनीस मांझा का उपयोग करता है या बेचता है खरीदता है या इसको पतंग उड़ाने में उपयोग करता है उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 

साथ ही पुलिस द्वारा PA सिस्टम से एनाउंसमेन्ट कर लोगों को चाइनीज़ मांझे पर प्रतिबंध व इसका उपयोग न करने के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि यह मांझा न केवल निर्दोष पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होता है, बल्कि राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों और बच्चों के लिए भी गंभीर चोटों और मृत्यु का कारण बन सकता है।

पुलिस ने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा, “आपकी खुशी किसी और के जीवन की कीमत पर नहीं होनी चाहिए।”

 

पुलिस ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे चाइनीज़ मांझा का उपयोग न करें और पारंपरिक सूती धागे का उपयोग करें। साथ ही, जनता से यह अपील भी की गई कि यदि उन्हें कहीं भी चाइनीज़ मांझा बेचा या भंडारित होता या कोई उपयोग करता हुआ दिखाई दे, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या इंदौर पुलिस के क्राइम वॉच नंबर 7049108283 पर सूचित करें, ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content