• इंदौर क्राइम ब्रांच ने नकली नोट और 02 दोपहिया वाहनों के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

  • कार्यवाही में बरामद नकली नोटों की कुल राशि लगभग 2,00,000/- रुपये के आसपास है, जिन्हें कई अलग-अलग सीरीज़ में किया गया था तैयार ।

 

  • आरोपी प्रायवेट जॉब करते है, इंस्टाग्राम पर रील देखकर शॉर्टकट से अधिक रुपये कमाने के चक्कर में किया अपराध।

 

इंदौर शहर में अवैध गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

 

इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम को दिनांक 11/12/2025 की रात गुरुवार को  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गुटकेश्वर महादेव मंदिर के पास, सदर बाजार रोड पर दो अलग-अलग दोपहिया वाहनों से आए चार युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं।  सूचना की गंभीरता को देखते हुए टीम ने तत्काल घेराबंदी कर मौके पर पहुँचकर संदिग्धों को पकड़ा और उनकी विधिवत तलाशी ली। जहाँ मौके से 500 रुपए के लगभग 400 नकली नोट जिनकी कीमत 2 लाख रुपए है बरामद किए गए।

 

आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि अधिक लाभ अर्जित करने की मंशा से कम दाम पर नकली नोट खरीद कर शहर में खपाने की फिराक में थे। आरोपीयों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपियों से नकली नोट के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

 

आरोपियो का विवरण – 1.ऋषिकेश तोण्डे,  2.वंश केथवास,  3.रितेश नागर  4.अकुंश यादव निवासी इंदौर

आरोपी इंजीनीयरिंग में डिप्लोमा के साथ कर रहे है प्रायवेट जॉब ।

 

जप्त माल का विवरणः- आरोपियों के कब्जे से तकरीबन दो लाख रुपये के नकली नोट व हीरो होंडा सीडी 100 और सुजुकी एक्सेस दोपहिया वाहन जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 1,50,000/- रुपए है।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content