- शानदार संगीतमय प्रस्तुति देकर लोगो को किया ट्रैफिक एवं सायबर अपराधो के प्रति जागरूक
- आमजन ने पुलिस बैंड टीम के प्रदर्शन की सराहना कर, गुलदस्तों से स्वागत कर किया उत्साहवर्धन।
इंदौर पुलिस द्वारा अपनी ड्यूटी के साथ साथ आम जन में सामाजिक जागरूकता लाने का कार्य भी पुलिस आयुक्त नगरी इदौर श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन व वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। इसी कड़ो में आज दिनांक 02.06.24 को पुलिस कमिश्नरेट इंदौर के म्यूजिकल बैंड ने 56 दुकान पर प्रस्तुति देकर, लोगो को ट्रैफिक व साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
पुलिस कमिश्नरेट इंदौर के म्यूजिकल बैंड जिसका कि, डीआरपी लाइन इंदौर में संचालन किया जा रहा है, जिसमे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के साथ साथ, बैंड के लिए भी प्रैक्टिस करते है। उसी का शानदार प्रदर्शन आज पुलिस बैंड द्वारा 56 दुकान पर कार्यक्रम में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम रक्षित निरीक्षक इंदौर श्री दीपक पाटील ने पुलिस परिवार के पुलिस बैंड से लोगो को परिचय कराया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस बैंड ने विभिन्न प्रस्तुयों के साथ ही “रेड लाईट” गाना गाकर लोगो को ट्रैफिक के बारे में जागरूक किया। साथ ही हेलमेट व सीटबेल्ट के फायदे बताकर दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना व चार पहिया चलाते हुए सीटबेल्ट लगाना चाहिए। ट्रैफिक नियमों का पालन के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में उनि शिवम ठक्कर ने लोगो के साथ होने वाले सायबर अपराधो के बारे में जानकारी देकर इससे बचने के उपाय बताए।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक पाटील, सूबेदार गजेंद्र निगवाल, सूबेदार उजमा खान, सूबेदार सीमा गुप्ता, उनि शिवम ठक्कर, म्यूजिकल बैंड की टीम एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।