• मंदबुद्धि नाबालिक बालक खेलते-खेलते घर से हो गया था गायब, पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरें खंगाल गुमशुदा बालक को चंद घंटों में ढूंढ निकाला।

 

  • बालक को सकुशल पाकर परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उन्होनें इंदौर पुलिस की त्वरित कार्य की प्रशंसा कर, थाना विजय नगर की टीम को दिया धन्यवाद।

 

इंदौर शहर में अपहृर्ता/गुमशुदा बालक/बालिकाओं के प्रकरणो को प्राथमिकता से लेते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत तत्काल विधि सम्मत कार्यवाही कर तलाश करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य पुलिस थाना विजय नगर द्वारा तत्परता एवं संवदेनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए, गुमशुदा 08 वर्षीय मंदबुद्धि बालक को चंद घंटों में ढूंढने में सफलता मिलीं है।

 

पुलिस थाना विजय नगर पर दिनांक 10/04/2024 को गंगा देवी नगर विजय नगर इंदौर निवासी फरियादी ने थाने आकर रिपोर्ट किया कि उनका 08 वर्षीय नाबालिक बालक जो कि थोड़ा सा मंदबुद्धि है, घर से खेलते खेलते कहीं अचानक बाहर निकल गया है जिसकी हमारे द्वार काफी घण्टों से गली मोहल्लों, रिश्तदारों में तलाश किया है जो नहीं मिल रहा मुझे शंका है कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से तत्काल अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

प्रकरण 08 वर्षीय मासूम नाबालिक व मंदबुद्धि बालक का होने से में घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन- 02 श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री कृष्ण लालचंदानी द्वारा थाना प्रभारी विजय नगर सी.बी. सिंह को टीम बनाकर तत्परता से गुमशुदा हुये नाबालिक बच्चों की तलाश करने के निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी विजय नगर द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए नाबालिक मंदबुद्धि की तलाश हेतु तत्काल एक टीम बनाकर रवाना किया गया। टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज खंगाले और कुछ ही घण्टों में बच्चे की हुलिये के आधार पर घटना स्थल से करीब 02 किलोमीटर दूर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर होटल सायाजी के पीछे गली से बच्चे को पहचानकर अपने कब्जे में लिया। तत्पश्चात उसके परिजनों को थाने पर बुलाकर, तस्दीक उपरांत उक्त नाबालिक बालक को उनके सुपुर्द किया गया।  अपने नाबालिक मासूम मंदबुद्धि बच्चे को सकुशल देखकर परिजनों के खुशी के ठिकाने नहीं रहे और उसके पिता और माता की आँखों में आँसू आ गये और नम आँखों से थाना प्रभारी एवं उनकी टीम का धन्यवाद किया और इंदौर पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की गयी।

 

उक्त बच्चे को ढूँढने में थाना प्रभारी सी.बी.सिंह एवं उनकी टीम के उनि. अनिल गौतम, सउनि देवेन्द्र सिंह सेंगर, आर. सर्वेश सिंह, आर. कमल शाक्यवार की अहम भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content