- विक्रमादित्य कल्चरल एन्ड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यो ने ट्रैफिक प्रहरी के रूप में यातायात प्रबंधन कर, किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक।
इंदौर- शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही के साथ ही बेहतर यातायात व्यवस्था में आम जनमानस की सहभागिता भी बढ़े तथा सभी में यातायात नियमों के पालन के प्रति जनजागृति आए इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, इंदौर पुलिस द्वारा “ट्रैफिक प्रहरी” अभियान चलाया जा रहा है।
इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित ट्रैफिक प्रहरी अभियान से जुड़कर विक्रमादित्य कल्चरल एन्ड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन संस्था द्वारा गिटार तिराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन, व्हाइट चर्च चौराहा पर अपनी सेवाएं प्रदान की।
यातायात पुलिस की टीम द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समझाइए दी गई यातायात संचालन के प्रशिक्षण के पश्चात सभी वालंटियर को जैकेट केप प्रदान किए गए। सड़क सुरक्षा की तख्ती लिए चौराहा पर पहुंचे, सभी सदस्यों द्वारा रेड लाइट में स्टॉप लाइन का पालन करवाया गया। वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने, यातायात संकेत का पालन करने, तेज गति- रॉन्ग साइड वाहन नहीं चलाने, शराब पीकर वाहन चलाना गम्भीर दुर्घटना और मृत्यु का कारण बनता है आदि संदेशों का प्रचार प्रसार कर यातायात नियमों के पालन की अपील की गयी।
इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात प्रबंधन एवं नियम पालन की प्रक्रिया में सहभागी बनाना है, ताकि शहर में सुचारू एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके।





