• पत्नि से विवाद और उसके द्वारा दहेज प्रताड़ना का प्रकरण लगाने से डिप्रेशन में आकर, युवक कर रहा था फांसी लगाकर आत्महत्या प्रयास।

 

  • पुलिस थाना विजय नगर ने तत्काल मौके पर पहुँच युवक को आत्महत्या करने से रोक, काउंसिंग कर किया उसका हृदय परिवर्तन।

 

पुलिस थाना विजय नगर पर थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतल नगर निवासी अभिराज सिंह ने आकर बताया कि उनके रीवा में रहने वाले दोस्त का बड़ा भाई इंदौर के किसी होटल में रुका हुआ है और किसी परेशानी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है जिसका फोटो और वीडियो मुझे मेरे मित्र जो कि फिलहाल में भोपाल में रहते हैं उन्होंने भेजा है।

 

उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस थाना विजय नगर को किसी भी परिस्थिति में उक्त व्यक्ति की जान बचाने हेतु तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

 

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी  विजय नगर ने अपनी टीम को तत्काल उक्त व्यक्ति की मोबाइल से तकनीकी जानकारी निकलने पर उसकी लोकेशन पता कि, जो कि भाग्य श्री कॉलोनी स्थित सुदीप्ति होटल की निकली। पुलिस टीम तत्काल वहां पहुच कमरे को खुलवाकर देखा तो एक व्यक्ति अपने कमरे में मौजूद था जो डिप्रेशन में आकर पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। जिसे रोका और चर्चा की गई जिसमें उसने बताया कि उसके साथ कॉलेज में पढ़ने वाली होशंगाबाद निवासी लड़की के साथ उसने लव मैरिज की थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही विवाद होने लगे और वह अलग-अलग रहने लगे तथा पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस भी लगा रखा है इन्हीं बातों से परेशान होकर वह फांसी लगाने जा रहा था और इसके फोटो उसने अपने भाई को भी भेजे थे।

जिसकी सूचना पुलिस थाना विजयनगर को मिलते ही उन्हें तत्काल पहुंचकर उसे आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाने से रोका और उसकी काउंसलिंग कर उसे उचित समझाइश भी दी गई है।

 

उक्त सराहनीय कार्य में पुलिस थाना विजय नगर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content