- दंपत्ति की बाइक खराब होने पर गर्भवती महिला व पति को समय पर पहुचाया अस्पताल, साथ ही लडकी से छेडछाड करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
- गुम हुई 02 नाबालिक बालिकाओ को दस्तयाब कर, टीम ने सकुशल उसके परिजनों से मिलाया।
इंदौर- शहर में महिला संबंधी अपराधो पर नियंत्रण तथा करवा चौथ पर्व के दौरान प्रमुख बाजारों में महिलाओ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए, पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में महिला पुलिस बल सहित शक्ति मोबाइल को लगाया गया था। जिस पर शक्ति मोबाइल द्वारा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में प्रमुख बाजारों व स्थानों के आसपास लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।
इसी तारतम्य में शक्ति मोबाइल PCR 2 को पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 10.10.25 को एक बाइक सवार अपनी गर्भवती पत्नी के साथ अस्पताल जा रहे थे, तभी उनकी बाइक निपानिया चौराहे पर खराब हो गई तथा महिला को बहुत पीड़ा हो रही थी। जिस पर पीसीआर 2 की टीम द्वारा तत्परता एवं संवेदनशीलता से कार्यवाही करते हुए महिला को बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचया गयाI पुलिस टीम की त्वरीत कार्यवाही से दंपत्ति को समय पर अस्पताल पहुचाया गया।
इसी प्रकार पीसीआर 4 को ड्यूटी के दौरान एक नाबालिक बालिका अकेले बाणगंगा पुल के नीचे रोते हुए मिली, जिससे नाम पता पूछते बालिका द्वारा बताया गया वह अपने घर से रात्रि को अकेले किसी को बिना बताये आ गई है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बालिका की गुमशुदगी पर थाना बाणगंगा पर अपराध पंजीबद्ध होने से थाने के सुपुर्द कर बालिका के परिजन को सूचना दी गई। तथा पीसीआर 5 द्वारा थाना सराफा मे पंजीबध्द अपराध मे अपर्हता बालिका को दस्तयाब किया गया I
इसी प्रकार पीसीआर 5 को पेट्रोलिंग के दौरान 09.10.25 को रात्रि करीबन 20.00 बजे उज्जैन नाका पर एक लड़के द्वारा लड़की के साथ बदतमीजी कर भाग रहा था। जिसे pcr 4 की टीम के द्वारा पकड़ा गया तथा थाना बाणगंगा पर अपराध पंजीबध्द किया गया है।