• पुलिस थाना परदेशीपुरा ने रात्रि गश्त के दौरान ब्राउन शुगर के साथ नशे के आदि ड्रग पैडलर को लिया गिरफ्त में ।

 

  • पुलिस ने आरोपी से अवैध मादक पदार्थ 01 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 01 एक्टीवा भी मौके से की जप्त।

 

  • आरोपी खुद नशा करने का है आदी, और इसी लत को पूरा करने के लिये बेचता है ड्रग्स।

 

इंदौर- शहर अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व इनकी गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन–02  श्री कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वार एक ड्रग पैडलर को अवैध मादक पदार्थ ब्रॉउन शुगर के साथ पकड़ा गया है।

 

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश हेतु पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम द्वारा दिनांक 26/12/2025 व 27/12/2025 की मध्य रात्रि लगभग 02.00 बजे सघन गश्त व चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान  एमआर 04 रोड़ पर एक एक्टीवा  के चालक को संदिग्ध रूप से घुमते फिरते देख उसे रोका और पूछताछ करते हुये तलाशी लेने पर उसके पास ब्राउन शुगर लगभग 11.01 ग्राम मिला ।

मौके पर ही आरोपी शुभम उर्फ गुलशन यादव से 11.01 ग्राम ब्राउन शुगर (लगभग कीमती 1,10,000/- एक लाख दस हजार रूपये) व उसकी एक्टीवा  सहित जप्त किया गया ।

आरोपी शुभम उर्फ गुलशन के विरूद्ध थाना परदेशीपुरा पर अपराध धारा 8/21 NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

आरोपी से पूछताछ जारी है,  जिससे उक्त अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, जिसमे कई खुलासा होने की प्रबल संभावना है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आर.डी. कानवा, उनि अनारसिंह जाधव, प्रधान आरक्षक शिवरतन तोमर, आरक्षक दिनेश गोलाने और विकास सिंह की अहम भूमिका रही है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content