- देर रात्रि में पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त में गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित लगभग कुल 864 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 286 पर की उचित वैधानिक कार्यवाही।
- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा एक नकबजनी के प्रकरण में दो अज्ञात फरार आरोपियों को भी चुराए गए माल सहित किया, गिरफ्तार।
इंदौर- दिनांक 11 अगस्त 2024- शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के मार्गदर्शन में इंदौर शहर के चारों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में, दिनांक 10-11 अगस्त की दरमियानी रात से सुबह तक नगरीय इंदौर के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।
इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग कुल 864 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 286 पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई हैं….
- जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 268 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार– 42-स्थाई, 95-गिरफ्तारी और 131-जमानती वारंट के साथ ही 117 समंस भी किए तामील ।
- इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए
- अवैध शराब के 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही तथा अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने वालों के विरुद्ध 26 प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों/असामाजिक तत्वों पर की वैधानिक कार्यवाही।
- आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए- 170 BNSS में-15 व 129 BNSS में-16, 126B/135(3) BNSS में-44 तथा 141-1 ख BNSS में-01 इस प्रकार कुल 76 बदमाशो/असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही/समंस तामील।
- शराब पीकर वाहन चलाने वाले 41 लोगों के विरुद्ध की गई 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही
- इस दौरान क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के 145-गुंडे/बदमाशों, 43-नकबजनों, 33-लुटेरों, नकबजनों एवं 124 निगरानीशुदा बदमाशों के साथ ही 102 जिलाबदर व रासुका के बदमाशों एवं कई ड्रग पैडलर व चकूबाजों सहित करीब कुल 473 से ज्यादा बदमाशों को किया गया चेक और की गई कार्यवाही।
- इस दौरान पुलिस थाना तेजाजी नगर में दिनांक 08.24 को ग्राम मोरोद में हुई एक नकबजनी के प्रकरण में फरार दो अज्ञात आरोपियों 1.सुधीर राठौरनिवासी गणेश नगर भंवरकुआं व 2. अजय सोनी निवासी दामोदर नगर इंदौर भी पकड़ में आये है, जिनसे नकबजनी में चुराए गए,माल मशरूका, नगदी व चांदी का कंदोरा, गुच्छा व एक सोने की अंगूठी सहित करीब 1 लाख का माल बरामद किया गया हैं। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
इस दौरान कई फरार अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आये है, जिनके विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
👉 इस दौरान चेक किये/पकड़े गए बदमाशों को अपराध ना करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए हैं।
इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।