- पुलिस कमिश्नर इंदौर की अगुवाई में, पुलिस ने असामाजिक तत्वों व बदमाशों की हर गतिवधि पर रखी कड़ी निगरानी
- भारी संख्या में पुलिस बल रहा शहरभर मे तैनात, 100 से अधिक चैकिंग पाइंट्स लगाकर की सघन चैकिंग एवं हाई रिज्योलूशन कैमरों व ड्रोन के माध्यम से भी रखी पैनी नजर
- शराब व नशा कर वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्ध चैकिंग पर रहा विशेष जोर
इन्दौर- नव वर्ष 2026 के जश्न के दौरान इंदौर शहर में शांति व्यवस्था बनी रहें व किसी प्रकार की घटना दुर्घटना न हो इसको लेकर, पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इन्दौर नगरीय पुलिस द्वारा विगत कई दिनों पूर्व से ही कमर कस ली थी। इसका असर यह रहा कि पूरे शहर में थर्टी फर्स्ट की रात में कोई बड़ा विवाद या अप्रिय घटना या दुर्घटना नही हुई। पुलिस की कड़ी निगरानी और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते नागरिकों ने सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष के स्वागत का उत्सव पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया।
कल 31 दिसम्बर की व्यवस्था के तहत पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में शहरभर में पुख्ता सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए 2000 से अधिक का बल लगाया गया था, जिनके द्वारा पूरे शहर में 100 से भी ज्यादा अधिक चेकिंग पॉइंट्स लगाए थे। इन चेकिंग पॉइंट्स पर एडिशनल कमिश्नर के नेतृत्व में चारों जोन के डीसीपी से लेकर, एडीशनल डीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे और थानों का भी 60 प्रतिशत से ज्यादा बल, फिल्ड में ही तैनात रहकर, बदमाशो, नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए था। ड्रोन कैमरों व नाईट विजन कैमरों के द्वारा भी सतत निगरानी व पेट्रोलिंग की जा रही थी।
शहर मे बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिये आउटर व इनर सर्कल की पुलिस व्यवस्था लगाई गई थी, जिसके तहत शहर में बाहरी क्षेत्रों से नशे की सप्लाय न हो व कोई अवैध गतिविधियां न हो इसको लेकर, मोबाइल टीमें भी लगातार पेट्रोलिंग कर रहीं थी। शहर में अंदरूनी क्षेत्रों में चारों ज़ोन व ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाए थे, जिससे हुड़दंग करने वाले सचेत रहे। इस दौरान पुलिस कमिश्नर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण ने भी खुद देर रात तक चेकिंग पॉइंट पर जाकर मॉनिटरिंग की गयी। पुलिस द्वारा तय समय अनुसार सारे पब व बार एवं अन्य आयोजनों को बंद करवाया गया तथा रोड़ पर कोई भी नशा कर वाहन न चलाएं इसको लेकर सघन चौकिंग की गयी। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शक्ति मोबाइल व महिला पीसीआर मय महिला बल के लगाई गयी थी, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पब, बार व विभिन्न आयोजन मे महिलाओं की सुरक्षा पर नजर रख रही थी।
👉 इसी के तहत कल रात्रि में पुलिस ने विभिन्न चैकिंग पाइंट्स पर कार्यवाही करते हुए..-
- 334 लापरवाह वाहन चालकों (204-दोपहिया व 130-चारपहिया) को शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पक़ड़ा गया और उनके विरूद्व 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही की गयी।
* अवैध रूप से सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन करने वाले व इसकी गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरूद्ध 10 प्रकरण पंजीबद्ध कर आवकारी अधिनियम की कार्यवाही की गयी।
- शहर में अवैध हथियार लेकर घूमने वाले 03 बदमाशों को किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के पूर्व ही ले लिया गिरफ्त में।
- विभिन्न प्रकरणों में वांछित 44 गैर जमानती वारंटी (10-स्थाई व 34-गिरफ्तारी) भी इस दौरान पकड़ में आए
🚔👮♂️*31 दिसम्बर की रात का ये उत्सव शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से संपन्न हो इसके लिये पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा-निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा विगत कई दिनों से कार्यवाही कर रही थी, जिसके तहत-*
【】 शहर के विभिन्न पब व बार एवं डीजे संचालकों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
【】 शहर में नए साल के जश्न को लेकर जो भी कार्यक्रम व आयोजन होना थे, उनके आयोजनकर्ताओं की भी बैठक लेकर, तय गाइडलाईन के अनुसार ही कार्यक्रम के लिये पाबंद किया गया था।
【】 पुलिस कमिश्नर व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारियों की बैठके लेकर, पूर्व के वर्षाे के दौरान हुई घटनाओं आदि को ध्यान में रखकर, कार्ययोजना के साथ कार्यवाही का प्लान तैयार किया गया था।
【】 पूर्व में कही भी लड़ाई-झगडे़/चाकूबाजी आदि की घटनाएं व विवाद हुए थे उनके हॉट स्पाट चिन्हित कर, कार्ययोजना बनाई गयी ।
【】 पूर्व में किन्हीं स्थानों या किसी आयोजन में महिलाओं के साथ कोई घटना आदि पर भी विशेष संज्ञान लेकर कार्यवाही की गयी।
【】 विगत वर्षों में जो भी रोड़ एक्सीडेंट की घटनाएं नशा कर या तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण हुई हो, उसके लिये सभी चौराहों व ब्लैक स्पाट पर विशेष चौकिंग पाइंट लगाकर, कार्यवाही की गयी।
【】 गुंडे/बदमाशों व चाकूबाजों, ड्रग पैडलर्स, शराब के व्यवसाय में लिप्त बदमाशों को विशेष रूप से चिन्हित कर, उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी।
【】 अवैध नशे पर लगाम लगाने के लिये लगातार अवैध मादक पदार्थाे में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ की गयी।
【】 मीडिया व सोशल मीडिया आदि माध्यमों के द्वारा भी लोगों को नशा करके और तेज रफ्तार में वाहन न चलाने एवं सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव मनाने के संबंध में एडवाइजरी आदि के माध्यम से भी जागरूक किया गया।
【】 वीकेंड पर होने वाली कॉम्बिंग गश्त व विशेष चैकिंग में गुंडे, बदमाशों व असामाजिक तत्वों के साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही थी, जिसमें विगत लास्ट वीकेंड में शुक्रवार की रात से विगत 08 दिनों में करीब 3000 से ज्यादा गुंडे/बदमाशों व लुटेरों, निगरानी बदमाशों, चाकूबाजों को चेक कर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ ही, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 1500 से ज्यादा वाहन चालकों के विरूद्ध 185 मो.व्ही. एक्ट की कार्यवाही कर गाड़ियों को जप्त किया गया था, जिसका असर ये हुआ कि 31 दिसम्बर की रात में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालक कम से कम आए और कोई बड़ी अप्रिय दुर्घटना नही हुई।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा उठाए गए कड़े कदमों और पूरी टीम कें समन्वित प्रयासों की वजह से कल रात में नए साल का स्वागत सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में पूरे हर्षाेल्लास से मनाया गया।





