- पुलिस द्वारा देर रात्रिं की सरप्राइज चैकिंग में गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित लगभग कुल 776 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 454 पर की उचित वैधानिक कार्यवाही।
- शराब पीकर वाहन चलाने वाले 202 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध की गई 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही।
- हॉटस्पॉट व शैडो एरिया में ड्रोन पेट्रोलिंग कर भी, की गई चैकिंग व निगरानी।
इंदौर- शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में , एडिशनल कमिश्नर (का./व्य.) श्री अमित सिंह व एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) इंदौर श्री आर.के. सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर शहर के चारों जोन के नेतृत्व में, दिनांक 19-20 नवंबर की दरमियानी रात में 11 से 02 बजे तक नगरीय इंदौर के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए सरप्राइज चैकिंग व गश्त की गई।
इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग कुल 776 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 454 पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई हैं….
👉 जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 155 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार– 10-स्थाई, 56-गिरफ्तारी और 89-जमानती वारंट किए तामील ।
इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए
👉 शराब पीकर वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ा प्रहार करते हुए, 202 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई(जिसमें 145 दोपहिया व 57 चार पहिया शराबी वाहन चालक है)। और ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ताकि शराब पीकर वाहन चलाते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लापरवाह वाहन चालकों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।
👉 आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए- 170 BNSS में-08 व 129 BNSS में-10, 126B/135(3) BNSS में-27, 141-1ख में 08, इस प्रकार कुल 53 बदमाशो/असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही/समंस तामिल।
👉 इस दौरान विशेष चैकिंग व ड्रोन पेट्रोलिंग से निगरानी करते हुए, 166 हॉट स्पॉट, 42 मल्टियों और 107 शैडो एरिया चैक करते हुए क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के 125-गुंडे/बदमाशों, 81-चाकूबाजों, 02 ड्रग पैडलर और 29 जिलाबदर बदमाशों के साथ ही महिला संबंधी अपराधों एवं वाहनों में आगजनी व तोडफ़ोड़ में संलिप्त अपराधियों तथा 85 संदिग्धों सहित करीब कुल 322 से ज्यादा बदमाशों को चेक कर 44 संदिग्धों पर की कार्यवाही साथ ही सभी अपराधियों को आगे कोई अपराध ना करने की दी हिदायत ।
इस दौरान कई फरार अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आये है, जिनके विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।






