02 आरोपियों से 55 लाख रु की स्मेक, 8 लाख की बोलेनों कार एवं 94 हज़ार रु नगद जप्त।

मंदसौर से थोक मे लाते थे स्मेक, अपना मिक्सर तैयार कर बनाते थे छोटे -छोटे टोकन और शहर मे छोटे सप्लायर को करते थे सप्लाय

पेकेजिंग की मशीन, सिल्वर पन्नी एवं पेकिंग का मटेरियल, छोटी एलेक्ट्रोनिक वेट मशीन भी बरामद

02 अन्य आरोपियों से 33 हज़ार रु की अवैध शराब एवं 3 लाख 50 हज़ार रु की अमेज कार जप्त।

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध नशे के व्यापार को ध्वस्त करने के लिए अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं  अति. पुलिस आयुक्त इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए हैं।  उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्रीअभिनय विश्वकर्मा  एवं अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा एसीपी परदेशीपुरा श्री नरेंद्र रावत  को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।  जिसके तहत परदेशीपुरा अनुभाग के थाना परदेशीपुरा एवं एमआईजी के थाना की दो अलग अलग स्पेशल टीमे बना कर थाना क्षेत्र के ड्रूग पेडलर्स से पूछताछ कर ड्रग के बड़े सप्लायर, कहां से ये लोग ड्रग्स लाते हैं, कौन व्यक्ति ड्रूग बेच रहे हैं एवं ड्रग्स के नेटवर्क के बारे में पुछताछ कर उनकी  Interrogation report तैयार की गई और उसी आधार पर काम करके एवं बताए गए संदिग्धों पर नज़र रख कर, मुखबिर सूचना के आधार पर एसीपी परदेशीपुरा श्री नरेंद्र रावत के नेतृत्व मे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 आरोपियों से 55 लाख रु की स्मेक, 08 लाख रु की बोलेनों कार एवं 94 हज़ार रु नगदी तथा अन्य 02 आरोपियों से 33 हज़ार रु की अवैध शराब एवं अमेज कार जप्त करने मे सफलता हासिल की है

 

01). दिनाक 23-06-24 को मुखबिर सूचना पर शा. उ.मा. विद्यालय खजराना रिंग रोड इंदौर के पास से आरोपियों 1- निमेष  मिश्रा निवासी इंदौर एवं 02- मुकेश  सोलंकी  इंदौर की घेराबंदी की गई और उनसे 6 पेटी अवैध देशी मदिरा मसाला कीमती लगभग 33,000 रु एवं एक सफेद रंग की अमेज कर  कीमती लगभग 3 लाख 50 हज़ार रुपए की जप्त की गई आरोपियों से शराब लाने एवं वाहन के संबंध में पूछताछ की गई जिसमे बताया की जिन शराब दुकानों पर माल नहीं बिक पाता है उनसे सस्ते दामो पर शराब खरीदते है और फुटकर मे बेच देते है इस संबंध मे  विवेचना की जा रही है।

 

02).  दिनांक 24-06-24 को हनुमान ग्रेनाइट के पास सर्विस रोड इंदौर से घेराबंदी कर आरोपियों  01- विशाल उर्फ निक्की धीमान  निवासी इंदौर एवं 02- राम भोमराज निवासी  इंदौर से 550 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक कीमती 55 लाख रु, 01  बलेनो कार कीमती 8 लाख रु एवं नगदी 94 हज़ार रु जप्त किए गए हैं आरोपियों से स्मेक लाने के संबंध में पूछताछ की गई जिसमे बताया की ज्यादा मात्रा मे स्मेक लाकर उसके छोटे-छोटे टोकन बनाकर शहर के पेडलरों को देते थे और स्मेक पीने वालो को बेच देते थे । आरोपी  विशाल उर्फ निक्की धीमान स्मेक के पेसे से पब्लिसिटी प्राप्त करता था क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट मे प्रायोजित करता है ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। तथा मादक पदार्थों के स्रोतों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

 

सराहनीय कार्य –

 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एमआईजी निरी मनीष लोधा, उनि सचिन आर्य, उनि प्रहलाद चौहान, सहा. उनि संजय देशला, सहा. उनि आनंद सिंह, प्र आर शिवकुमार यादव, प्रआर प्रवीण सिंह, आर अविनाश, आर रवीद्र (थाना एम आई जी), प्रआर भोला, प्रआर रोशन  (थाना परदेशीपुरा), प्रआर अवतार सिंह, आर शिव कुमार (एसीपी कार्यालय, परदेशीपुरा) तथा आर प्रवीण साइबर सेल जोन 02 इंदौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content