🔹 सभी थाना क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया जनसंवाद एवं मोहल्ला मीटिंग का आयोजन।

 

🔹 *जोन 2 क्षेत्र में ड्रोन पेट्रोलिंग से बढ़ाई गई निगरानी

 

🔹 संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च

 

इंदौर-शहर में अपराध नियंत्रण एवं बदमाशों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी हेतु, पुलिस आयुक्त नगर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह  द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री कुमार प्रतीक, एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में, जोन-2 पुलिस द्वारा संदिग्धों व असामाजिक तत्वों पर प्रभावी निगरानी हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना, अपराधों पर अंकुश लगाना ।

 

इसी कड़ी में जोन-2 क्षेत्रांतर्गत कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा नागरिकों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर विशेष अभियान संचालित किया गया, जिसके अंतर्गत क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े होटल एवं ढाबों में सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। साथ ही, प्रत्येक थाना क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जन संवाद एवं मोहल्ला मीटिंग का आयोजन कर आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया गया और उनकी समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से सुना गया। इसके अतिरिक्त, जोन-2 क्षेत्र में ड्रोन पेट्रोलिंग के माध्यम से सतत निगरानी बढ़ाई गई, जिससे असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके। वहीं, संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस की सक्रिय उपस्थिति का संदेश दिया गया, जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आमजन में सुरक्षा, विश्वास एवं शांति का वातावरण कायम करने के प्रभावी प्रयास किए गए।

keyboard_arrow_up
Skip to content