• पहाड़ियों में आधी रात को पैदल ट्रैकिंग कर पुलिस ने दबोचे 03 शातिर बदमाश

 

  • 50 लाख के जेवरात और 1 देशी कट्टा व 8 जिंदा कारतूस बरामद

 

  • पकड़े गए आरोपी है शातिर बदमाश, जिनके विरूद्ध पंजीबद्ध है कई गंभीर अपराध।

 

इंदौर – शहर में चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने की दिशा में इंदौर पुलिस के विशेष अभियान के तहत थाना तेजाजी नगर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अन्तर्राज्यीय स्तर पर वारदात करने वाली बाग टांडा की कुख्यात नकबजन गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से करीब 68.50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, एक देशी कट्टा और 08 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

🚨 पुलिस का आधी रात का स्पेशल ऑपरेशन

पिछले तीन महीनों से तेजाजी नगर क्षेत्र सहित इंदौर के विभिन्न इलाकों में नकबजनी की वारदातों पर, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा कार्ययोजना बना प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। जिसके परिपेक्ष्य में अति. पुलिस आयुक्त इंदौर श्री अमित सिंह एवं  पुलिस उपायुक्त ज़ोन-01 श्री कृष्ण लालचंदानी द्वारा विशेष टीम बना कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिस पर  प्रभारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री दिशेष अग्रवाल व सहायक पुलिस आयुक्त आजाद नगर श्री रवींद्र बिलवाल द्वारा थाना प्रभारी तेजाजी नगर निरीक्षक देवेन्द्र मरकाम के नेतृत्व में टीम गठित कर, योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।

टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र के जरिए आरोपियों का पता लगाया।

सफलता तब मिली जब पुलिस टीम ने अलीराजपुर और धार जिले की दुर्गम पहाड़ियों के बीच बदमाशों के होने की जानकारी मिलीं। दुर्गम रास्ता होने के कारण पुलिस टीम ने आधी रात को कई किलोमीटर पैदल ट्रैकिंग की और बदमाशों को उनके सुरक्षित ठिकानों से धर दबोचा।

 

👉पुलिस की कार्यवाही में एक कुख्यात अपराधी ‘आकाश’ गिरफ्त में आया है, जिसने पुलिस से रिवॉल्वर लूटी थी। पकड़े गए आरोपियों में सबसे शातिर आकेश उर्फ आकाश है, जिस पर लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में आरोपी आकाश ने थाना बडगोंदा क्षेत्र में गश्ती पुलिस टीम पर हमला कर उनकी सरकारी रायफल लूट ली थी और तब से फरार चल रहा था। इसके अलावा गिरोह का दूसरा सदस्य शेरू वसुदे पहले भी तेजाजी नगर से जेल जा चुका है।

 

🛠️ तरीका-ए-वारदात:- पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दिन में सूने मकानों की रैकी करते थे। रात के सन्नाटे में ये गैंग पेचकस, कटर और अन्य औजारों की मदद से चंद मिनटों में ताले तोड़कर घरों के भीतर दाखिल होते थे। ये अपराधी न केवल शातिर चोर हैं, बल्कि गिरफ्तारी से बचने के लिए हथियारों का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकते थे।

 

🔒 जब्त की गई सामग्री:

सोना: 450 ग्राम सोने के जेवरात।

चांदी: 02 किलो 50 ग्राम चांदी के जेवरात।

कुल अनुमानित कीमत: ₹68,50,000/- (अड़सठ लाख पचास हजार रुपये)।

हथियार: 01 देशी कट्टा एवं 08 जिंदा कारतूस।

 

गिरफ्तार आरोपी:

🔶 आकेश उर्फ आकाश (20):  (7 गंभीर अपराध दर्ज)।

 

🔶 शेरू  वसुनिया (20):  (6 अपराध दर्ज)।

 

🔶 पंकेश  मण्डलोई (20)

 

✨ सराहनीय भूमिका

इस चुनौतीपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजाजी नगर निरीक्षक देवेन्द्र मरकाम, सउनि. प्रदीप राठौर, प्र.आर. देवेन्द्र परिहार, आरक्षक दीपेन्द्र राणा, प्रदीप रावत म.आर रानी सेंधव साइबर शाखा के आर. प्रशांत मंडलोई आर. अमित खत्री और आर. गोवर्धन बघेल की महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content