• इंदौर शहर के युवाओं को नशे का आदि बनाने वाली 02 आदतन अपराधियों को भेजा गया केंद्रीय जेल भोपाल ।

 

इंदौर नगरीय क्षेत्र में नशे के अवैध व्यापार को नियंत्रित कर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु, अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा इंदौर पुलिस को दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य मेंअतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इंदौर श्री अमित सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्री विनोद मीणा द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त, जोन 01 श्री आलोक कुमार शर्मा को निर्देशित किया गया था जिसके पालन में दिनांक 17/05/24 को  नशे के सौदागरों के विरुध प्रहार करते हुए जोन 01, इंदौर नगरीय ने अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में  संलिप्त, 02 आदतन अपराधियों के विरुद्ध की गई पीट एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है।

 

नशे का अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गई। एसडीएम श्री रोशन राय द्वारा प्रशासन की ओर से पक्ष प्रस्तुत किया एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री अलोक कुमार शर्मा द्वारा पुलिस का पक्ष मंत्रणा बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत किया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री अलोक कुमार शर्मा द्वारा पैरवी करते हुए कहा गया की आरोपियों द्वारा की जा रही अवैध मादक पदार्थ तस्करी से समाज में विपरीत प्रभाव पड रहा है एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का सीधा प्रभाव मनुष्य के स्वास्थ्य से जुडा होता है। पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में न्यायालय से जमानत का लाभ लेकर पुनः अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त शुरु कर देते है। न्यायालय के अभिरक्षा में रहने के उपरांत भी अप्रत्यक्ष रुप से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी अपने बिचौलियों के माध्यम से सुव्यवस्थित होकर संचालित करते रहे है तथा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में इनके क्रियाकलाप निरंतर जारी है।

 

1 पांगू बाई उर्फ सरिता भूरिया, निवासी भील कॉलोनी, मूसाखेडी इंदौर और 2. अमीर खान निवासी ग्राम देवल्दी, थाना अरनोद, जिला प्रतापगढ़, राजस्थान, यह दोनों कुख्यात अपराधी होकर अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने में लिप्त है। कई वर्षों से लगातार अपराधों में लिप्त है। अवैध मादक पदार्थ तस्करी करते पकडे जाने के बाद भी पुनः लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे है। अवैध मादक पदार्थ का व्यापार इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में फैला हुआ है, यह अपने एजेन्ट, बिचौलियों के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करते व इंदौर शहर में अलग- अलग स्थानों पर अवैध मादक पदार्थ बेचते है। इनके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध पंजीबद्ध है।

 

पांगु बाई उर्फ सरिता के विरुद्ध कुल 23 अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें से 02 एनडीपीएस एक्ट, 16 आबकारी एक्ट एक जहरीली शराब के तहत 49 ए, एक बलवा और तीन मारपीट के प्रकरण भी दर्ज हैं। पांगु बाई से थाना आजाद नगर के अपराध क्रमांक 436/23 धारा 8 / 21 एनडीपीएस एक्ट में कुल 9 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त हुई थी जिसकी कीमत 90000 रुपए है, इसी प्रकार थाना आजाद नगर के ही अपराध क्रमांक 663/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार आरोपी समीर के आधिपत्य से कुल 20 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 2 लाख की जपती हुई थी इसके बाद पुलिस ने समीर के मेमो पर पंगू बाई के घर से भी 11.2 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 110000 रुपए जप्त की थी। पंगु बाई अपना नेटवर्क आजाद नगर मूसाखेड़ी इंदौर के आसपास क्षेत्र में रखती है तथा स्वयं व अपने एजेंट बिचौलियों के साथ अवैध मादक पदार्थ की खरीद फ़रोख़्त करती है जब भी उनके एजेंट को पुलिस पकड़ती है तो वह अप्रत्यक्ष रूप से उनका आर्थिक सहयोग भी करती है जब पुलिस बल अथवा अन्य विभाग उनके यहां रेड के लिए जाता है तो उनके ऊपर हमला भी करती है। इसी संबंध में वर्ष 2017 में उसके द्वारा आबकारी दल पर पथराव किया गया था जिसमें दो आरक्षकों को चोट भी लगी थी।

 

आमिर खान ग्राम डेवाल्डी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान का रहने वाला है तथा राजस्थान से मध्य प्रदेश के इंदौर धार झाबुआ आदि जिलों का बड़ा सप्लायर है इसके विरुद्ध इंदौर जिले में कुल 3 अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं जिसमें 96 2023 को थाना राऊ में 308 / 21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया जिसमें आरोपी गण भूपेंद्र उर्फ़ नवीन तथा मुन्नीबाई उर्फ अनीता की आधिपत्य से 106 ग्राम ब्राउन शुगर कल कीमती ₹90000 की जप्त की गई थी, जो माल इन्हे आमिर खान ने सप्लाई किया था। जिसके बाद दिनांक 27. 8.23 को थाना आजाद नगर में आरोपी नीरज, कृष्ण पाल और केशव से कुल 71.05 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत करीब 7 लख रुपए की जप्त की गई थी जिनके द्वारा यह माल आमिर खान से ही खरीदना बताया था, इसी प्रकार से एक अन्य अपराध में दिनांक 25 8 2023 को थाना राजेंद्र नगर में राहुल तलवार निवासी भीम नगर से 8.44 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती करीब 2100 रुपए की जब तक की गई थी जो माल भी इसे आमिर खान द्वारा देना बताया था।

 

अपराधी पांगू बाई उर्फ सरिता  भूरिया, तथा अमीर खान , को नशे का व्यापार करने के कारण इंदौर संभाग के जिलों की राजस्व सीमा से 6-6 माह की अवधि के लिए निरुद्ध किया जाकर केंद्रीय जेल भोपाल में रखने के आदेश जारी किए गए थे।

डिप्टी रजिस्ट्रार और सेक्रेटरी एडवाइजरी बोर्ड NSA उच्च न्यायालय जबलपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार माननीय न्यायालय द्वारा इन तीन व्यक्तियों पर लगे NDPS एक्ट के तहत प्रकरणों में दिए निर्देशों के परिपालन में दोनों आदतन अपराधियों को केंद्रीय जेल भोपाल भेज दिया गया है।

 

उक्त  सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक पुलिस आयुक्त, आज़ाद नगर, श्री आशीष पटेल, सहायक पुलिस आयुक्त गाँधी नगर, श्रीमति रुबीना मिजवानी, थाना प्रभारी, आज़ाद नगर श्री नीरज मेढ़ा, थाना प्रभारी, राऊ श्री राजपाल राठौर एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content