• बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 534 वाहन चालकों पर की चालानी कार्यवाही।

 

इंदौर- शहर में सुरक्षित यातायात व सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोटों से होने वाली मौतों पर अंकुश तथा नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में, इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।

 

इसी कड़ी में कल चलाए गए विशेष अभियान के दौरान  बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले कुल 534 दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु हेलमेट का सदैव उपयोग करें, क्योंकि सड़क पर सुरक्षा ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content