यातायात नियमों के प्रति आमजनमानस में जागरूकता लाने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक अनूठा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस बार पुलिस ने एक नई पहल करते हुए अक्शा एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर शहर के प्रमुख पलासिया चौराहे पर खास कार्यक्रम आयोजित किया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात श्री अरविंद तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त श्री हिंदू सिंह मुवेल, सहायक पुलिस आयुक्त श्री मनोज कुमार खत्री की उपस्थिति में इस विशेष अभियान में 50 ट्रेनी एयर होस्टेस ने भाग लिया और वाहन चालकों को बिल्कुल विमान की शैली में, इशारों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का संदेश दिया। जिस प्रकार हवाई यात्रा के दौरान एयर होस्टेस यात्रियों को सुरक्षा नियमों की जानकारी देती हैं, उसी अंदाज़ में ट्रेनी एयर होस्टेस ने रेड सिग्नल पर रुकने, सीट बेल्ट पहनने, हेलमेट का उपयोग करने और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात श्री अरविंद तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को रचनात्मक और प्रभावशाली तरीके से नियमों के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और शहर में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

अक्शा इंस्टिट्यूट से श्री राहुल पांडे ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने में यातायात पुलिस का योगदान देते रहेंगे।

keyboard_arrow_up
Skip to content