- इंदौर क्राइम ब्रांच ने करीबन 45 नकली नोट व एक प्रिंटर के साथ एक और आरोपी को किया गिरफ्तार।
- कार्यवाही में पूर्व में बरामद नकली नोटों की कुल राशि लगभग 2,00,000/- रुपये के आसपास है, जिन्हें कई अलग-अलग सीरीज़ में तैयार किया गया था।
- आरोपी अंकित पर पूर्व में भी एक आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
- आरोपीगण ने इंस्टाग्राम पर रील देखकर शॉर्टकट से अधिक रुपए पाने के चक्कर में किया अपराध।
- पूर्व में गिरफ्तार आरोपीयो के नामः- ऋषिकेश तोण्डे, 2.वंश केथवास, 3.रितेश नागर और 4.अकुंश यादव निवासी इंदौर
घटना विवरणः –
इंदौर शहर में अवैध गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम द्वारा दिनांक 11/12/2025 की रात गुरुवार को विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर गुटकेश्वर महादेव मंदिर के पास, सदर बाजार रोड पर नकली नोटों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था ।
उसी कड़ी में अग्रिम कार्यवाही करते आरोपियों से की गई पूछताछ एवं अनुसंधान के आधार पर प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अंकित बुरासी नि बाणगंगा से मौके से एक प्रिंटर एवं 45 नकली नोट बरामद किए गए हैं ।
पुलिस कार्यवाहीः-
आरोपीयों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि अधिक लाभ अर्जित करने की मंशा से कम दाम पर नकली नोट खरीद कर शहर में खपाने की फिराक में थे। आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 0213/2025 धारा 179 और 180 BNS के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
आरोपी का नाम- अंकित बुरासी निवासी बाणगंगा इंदौर
जब्त माल का विवरणः- आरोपी के कब्जे से तकरीबन 45, 500 के नकली नोट कीमत 22,500/- व एक प्रिंटर , एवं प्रिटिंग से संबंधित सामग्री जब्त की गई, कुल मश्रूका कीमत लगभग 1,50,000/- रुपए है।





