• बदमाश आदतन अपराधी है, जिनके विरुद्ध पूर्व से पंजीबद्ध है- विभिन्न धाराओं के कई गंभीर अपराध।

 

इदौर नगरीय क्षेत्र मे अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे बदमाशों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त द्वारा  ज़ोन-01 के पुलिस अधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए माह फरवरी मे 03 कुख्यात बदमाशों को जिलाबदर किया गया है।

 

बदमाश आदतन आपराधिक प्रवृत्ति के होकर इनके द्वारा क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था-  1. आरोपी सूरज कोगले के विरुद्ध अवैध वसूली, घर में घुसकर मारपीट, लूट, अवैध हथियार, NDPS एक्ट आदि विभिन्न धाराओं के 10 गंभीर अपराध, 2.आरोपी ऋषभ रील के विरुद्ध अवैध वसूली, मारपीट, डकैती, चोरी आदि विभिन्न धाराओं के 08 गंभीर अपराध, 3. आरोपी संजय पगारे के विरुद्ध मारपीट, बलवा, एससी/एसटी एक्ट, अवैध जुआँ एक्ट, घर में घुसकर मारपीट करने आदि विभिन्न धाराओं के 08 गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। बदमाशों द्वारा लगातार अपराध कारित कर आम लोगो की शांति भंग कर क्षेत्र की लोक व्यवस्था भंग की जा रही थी।

 

उक्त बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु बदमाशों के विरुद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत कार्यवाही हेतु इनके प्रकरणों के प्रतिवेदन को श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरणों पर शासन की और से पैरवी एडीपीओ श्री शिवभान सिंह द्वारा की गई।

 

उक्त प्रकरणों की जांच एवं विचारण उपरांत पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा थाना एरोड्रम क्षेत्र के आदतन बदमाश 1. थाना आजाद नगर क्षेत्र के आदतन बदमाश सूरज निवासी  मुसाखेड़ी इंदौर के विरुद्ध जिला बदर के अंतर्गत आदेश जारी कर 01 वर्ष के लिए,

  1. ऋषभ  निवासी  छोटा बांगड़दा इंदौर के विरुद्ध जिला बदर के अंतर्गत आदेश जारी कर 03 माह के लिए तथा
  2. थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र के आदतन बदमाश संजय निवासी  राजेंद्र नगर इंदौर के विरुद्ध जिला बदर के अंतर्गत आदेश जारी कर 03 माह की कालावधि के लिये जिला इंदौर (नगरीय एवं देहात) एवं उससे लगे सीमावर्ती जिलो के लिये प्रतिबंधित करने हेतु जिलाबदर आदेश जारी किया गया है।
keyboard_arrow_up
Skip to content