दोपहिया वाहन चुराने वाली शातिर वाहन चोर गैंग, पुलिस थाना संयोगितागंज की कार्यवाही में धराई।

 

02 शातिर वाहन चोर सहित चोरी के वाहन खरीदने वाले 01 कबाडी व उनके पार्टस बदलने वाले 01 मैकेनिक को भी किया पुलिस ने गिरफ्तार।

 

आरोपियों से चोरी की कुल 15 मोटरसाईकिल व 02 वाहन चैसिस कुल कीमत 13 लाख रु. का माल बरामद।

 

वाहन चोरों से पूछताछ में अन्य आरोपियों व चोरी की मोटरसाईकिलों के भी मिलने की संभावना

 

इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी आदि अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह, व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में  पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री हंसराज सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री रामसनेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त श्री तुषार सिंह के द्वारा दिये दिशा निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा आन डिमांड वाहन चोरी करने वाले शातिर चोरों की गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को रोकने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मेंथाना प्रभारी थाना संयोगितागंज द्वारा एक विशेष टीम की गठित की गई। टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं के संबंध में टेक्नीकल साक्ष्यों को इकठ्ठा कर व संदिग्ध लोगों की पहचान की गई जिस पर से जानकारी मिली कि थाना संयोगितागंज व इंदौर शहर के अन्य जगहों पर, एक आन डिमांड वाहन चोरी करने वाली गैंग के चोर आकर विभिन्न जगहों पर चोरी कर रहें है।   टीम द्वारा संदिग्ध लोगों की टेक्नीकल साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों के मिलने की संभावित जगहों पर दबिश दी गई। दबिश पर से संदिग्ध दीपक चौहान  इंदौर को पकडा गया जिसके द्वारा पूछताछ में बताया कि वह चोरी की गई मोटरसाईकिल से इंदौर शहर में आकर थाना संयोगितागंज क्षेत्र के दवाबाजार, चिडियाघर, नवलखा, गुरुवारिया हाट, एमवायएच अस्पताल को टारगेट कर एवं इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अपने साथी मोहित  भूरिया  इंदौर व कृष्णासिंह ठाकुर  के साथ मिलकर आन डिमांड वाहन चोरी करते है।  पूछताछ पर चोरी की मोटरसाईकिलों को साथी आरोपी मोहम्मद शफीक उर्फ भय्यू अहमद इंदौर एवं अजय  राठौर  इंदौर को बेचना बताया।

 

संदिग्ध दीपक चौहान से पूछताछ पर से थाना संयोगितागंज के अप.क्र.- 443/24 धारा 303(2) बीएनएसएस के चोरी गई मोटरसाईकिल को जप्त किया गया बाद पुलिस टीम द्वारा रवाना होकर आरोपी दीपक के साथी आरोपियों के मिलने की संभावित जगहों पर दबिस देकर मोहित भूरिया, मोहम्मद शफीक उर्फ भय्यू एवं अजय राठौर को पकडा गया। बाद वाहन चोर दीपक व मोहित की निशादेही से क्रमशः 09 मो.सा., आरोपी मोहित से 04 मो.सा., मोहम्मद शफीक उर्फ भय्यू से 02 मो.सा. (जिसमें से एक मो.सा. के पार्टस को स्क्रेब कर दिया गया है) आरोपी अजय राठौर से 02 मो.सा. (जिसमें से एक मो.सा. के पार्ट्स को अन्य वाहन में लगाकर बेचा गया है) को विधिवत जप्त किया गया है।

 

पूछताछ में आरोपी मोहम्मद शफीक उर्फ भय्यू व अजय राठौर द्वारा चोरी की मोटरसाईकिलों को उक्त वाहन चोरों से सस्ते दामों में खरीदकर उनके पार्टस को स्कैब कर व पार्टस निकालकर आमजन के द्वारा अपनी मो.सा. सुधरवाने के दौरान बदलकर डालना बताये हैं। अपराध सदर में कुल 04 आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं व 01 आरोपी कृष्णासिंह ठाकुर उर्फ गट्टू अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। उक्त वाहन चोरों से अपने अन्य साथी आरोपीगण व चोरी किये गये वाहनों के बारे में पूछताछ कर पतारसी के प्रयास किये जा रहे हैं। पूछताछ में और भी चोरी के वाहन के मिलने की संभावना है। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त कार्यवाही में थानाप्रभारी संयोगितागंज श्री सतीश कुमार पटेल, उनि. अरविंद खत्री, सउनि दिलीपसिंह, प्र. आर. 1554 विपिन, प्र.आर.523 पंकज यादव, प्र. आर. 1616 महेश चौहान, प्र.आर.944 कालीचरण, प्र.आर.2898 दिनेश दुबे, आर.3629 रामलखन, आर.3605 नागेंद्र, आर.3921 सतेंद्र एवं आर. 3406 विकास बच्छानिया की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content