• आरोपियो के कब्जे से चोरी किया हुआ लाखो रुपये का मश्रुका बरामद ।
  • आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन भी किया जप्त ।
  • आरोपी सन्नी के विरूद्ध पुर्व में भी इंदौर के थाना किशनगंज, जूनी इंदौर, खुडैल, राजेन्द्र नगर, सिमरोल, भोपाल के थाना शाहपरा, उज्जैन के थाना नानाखेडा व अन्य जगहो पर भी पंजीबद्ध है नकबजनी, चोरी, हत्या के प्रयास संबंधी एक दर्जन से अधिक अपराध ।
  • आरोपी सन्नी 03 माह पूर्व ही जेल से छूटने बाद अपने साथी के साथ मिलकर कर रहा था लगातार चोरियां ।
  • आरोपियो के द्वारा रैकी कर सूने मकानो एवं बिल्डिगो के फ्लेटो में ताला लगा देख कर दिया जाता था चोरी की घटना को अंजाम ।

 

इंदौर- शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु  प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लूट, चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है।

इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी एक शातिर नकबजन जो कुछ महीने पहले ही जेल से जमानत पर छुटा है तथा अपने साथियो के साथ मिलकर लगातार चोरिया कर रहा है जिसका हुलिया थाना तिलक नगर में हुई चोरी के आरोपी से मिल रहा है । तथा उक्त व्यक्ति अपने साथी के साथ चौहान नगर मंदिर के आसपास तिलक नगर क्षेत्र में घूम रहे है उक्त मुखबीर सुचना पर क्राईंम ब्रांच इंदौर एवं थाना तिलक नगर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर संदेहियो / आरोपियो को घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पूछने पर आरोपियो ने अपना नाम (1).सन्नी  रायकवार निवासी  इंदौर एवं (2). दुर्गेश  तंवर निवासी इंदौर का होना बताया । आरोपी सन्नी के पास एक  बैग मिला जिसकी तलाशी करते उसमें एक लोहे की टामी, लोहे का पेंचकस, लोहे का स्क्रु ड्रायवर मिला जिसके संबंध मे पूछते कोई संतोषजनक जवाब नही दिया ।

आरोपियो से पूछताछ करने पर आरोपी सन्नी के द्वारा बताया गया की दो वर्ष से भोपाल के थाना शाहपुरा के हत्या के प्रयास एवं नकबजनी के अपराध में 3 महीने पहले ही जेल से छुटा है तथा बताया कि अपने साथी दुर्गेश के साथ मिलकर थाना तिलक नगर क्षेत्र, राउ क्षेत्र, जूनी इंदौर क्षेत्र में अपनी एक्सैसं गाडी से चोरिया की है । जिनके संबंध में जानकारी प्राप्त करते थाना तिलक नगर , थाना जुनी इंदौर, थाना राउ पर अपराध धारा 457, 380 भादवि के पंजीबद्ध होना पाये गए ।

आरोपियो के कब्जे से उपरोक्त सभी वारदातो में चोरी किये गये सोने व चांदी के आभुषणो की जप्ती सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही एवं विवेचना कार्य हेतु पुलिस थाना तिलक नगर पुलिस के द्वारा जा रही है तथा आरोपी सन्नी से जेल में बंद होने के पुर्व की तथा जेल से छुटने बाद की अन्य घटनाओ के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है । इंदौर शहर में हुई चोरी व नकबजनी की अन्य घटनाओ के संबंध में भी खुलासा होने की पूर्ण संभावनाएं है ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content