• आरोपियों के कब्जे से कुल 110 किलो सुखी (भाँग ) व करीब 20 किलो गीली भाँग तथा भाँग पीसने की मशीन व अन्य सामग्री की जप्त।
  • आरोपी इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ (भाँग ) की करते थे तस्करी ।
  • आरोपी है आदतन अपराधी, जिनमें आरोपी सागर के विरुद्ध पूर्व में भी अवैध भाँग बिक्री, मारपीट आदि के 06 अपराध तथा आरोपी रिंकू के विरुद्ध अवैध भाँग बिक्री, मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने, जुआ एक्ट आदि के 14 अपराध पहले से है पंजीबद्ध।
  • आरोपी इन्दौर शहर में युवाओं एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को करते थे भाँग की बिक्री ।

 

इंदौर शहर मे आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश तथा अवैध नशे के कारोबार एवं अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए हैं।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिलीं की  मल्हारगंज थाना क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से अवैध भांग की फैक्ट्री चला रहे हैं। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना मल्हारगंज की संयुक्त टीम ने मोके पर जाकर दबिश दी तो वहां पर 3 संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में भाँग की  खरीदी बिक्री के लिए भांग का भंडारण व मशीन का प्रयोग कर पिसते हुए मिले, आरोपियों क्राईम ब्रांच व थाना मल्हारगंज की संयुक्त कार्यवाही में घेराबंदी कर पकड़ा जिन्होने पूछताछ में अपना नाम व पता 1.सागर  यादव  इंदौर,  2. रिंकू वर्मा इंदौर, 3. सुनील यादव  इंदौर  का बताया ।

मौके पर आरोपियों व स्थान की तलाशी लेते उनके कब्जे से कुल 110 किलो सुखी (भाँग ) व करीब 20 किलो गीली भाँग,  भाँग पीसने की मशीन व अन्य सामग्री आदि  जप्त की गयी। आरोपियों के विरूद्ध थाना मल्हारगंज पर अपराध धारा 34 आबकारी एक्ट. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

आरोपी है आदतन अपराधी, जिनमें आरोपी सागर के विरुद्ध पूर्व में भी अवैध भाँग बिक्री, मारपीट आदि के 06 अपराध तथा आरोपी रिंकू के विरुद्ध अवैध भाँग बिक्री, मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने, जुआ एक्ट आदि के 14 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं।

 

आरोपी अवैध नशे भाँग की सप्लाई कर शहर की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाते एवं आदतन आरोपियों के बीच अपना नेटवर्क फैलाकर काम करते थे।

keyboard_arrow_up
Skip to content