·
· आमजन में सुरक्षा की भावना व सभी पूरे हर्षोल्लास से त्यौहार मनाएं इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस पहुँची आम लोगों के बीच।
इंदौर – आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शहर में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे और लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाए इसी को मद्देनजर रखते हुए इंदौर पुलिस को पूर्ण मुस्तैदी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही के दिशा निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, आमजन में सुरक्षा की भावना व पूरे हर्षोल्लास से त्यौहार मनाएं इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 08.08.25 थाना खजराना क्षेत्र में अनुभाग के पुलिस बल के साथ पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री हंसराज सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेंद्र सिंह, सहायक पुलिस उपायुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलोई व थाना प्रभारी खजराना मनोज सेंधव और नगर सुरक्षा समिति सदस्यों सहित खजराना के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।