★ आमजन में सुरक्षा की भावना व सभी पूरे हर्षोल्लास से त्यौहार मनाएं इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस बलवा ड्रिल से सुसज्जित होकर पहुँची आम लोगों के बीच।
इंदौर – आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शहर में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे और लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाए इसी को मद्देनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.)इन्दौर श्री अमित सिंह द्वारा इंदौर पुलिस को पूर्ण मुस्तैदी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में होली, रंगपंचमी, रमजान आदि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, आमजन में सुरक्षा की भावना व पूरे हर्षोल्लास से त्यौहार मनाएं इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 12.03.25 नगरीय पुलिस के चारों ज़ोन के डीसीपी के नेतृत्व में, क्षेत्र के एडीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारियों द्वारा थानों व रिजर्व बल एवं अनुभाग के पुलिस फोर्स के साथ थाना अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च एरिया डोमिनेशन मार्च निकाला जा रहा है, जिसके तहत-
डीसीपी ज़ोन-01 श्री विनोद कुमार मीना द्वारा एसीपी आज़ाद नगर श्री करणदीप सिंह व थाना प्रभारी व बल को साथ लेकर आज़ाद नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया।
एडीसीपी ज़ोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह व एसीपी खजराना श्री कुंदन मंडलोई द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारी व बल के साथ खजराना के संवेदनशील क्षेत्रों में,
एसीपी जूनी इंदौर श्री देवेंद्र धुर्वे द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारी व बल के साथ रावजी बाजार व जूनी इंदौर के संवेदनशील क्षेत्रों में,
एसीपी संयोगितागंज श्री तुषार सिंह द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारी व बल के साथ संयोगितागंज व पलासिया के संवेदनशील क्षेत्रों में,
एसीपी गांधी नगर श्रीमती रुबिना मिजवानी द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारी व बल के साथ राऊ व राजेन्द्र नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में,
एसीपी अन्नपूर्णा श्री शिवेंदु जोशी मिजवानी द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारी व बल के साथ चंदन नगर व द्वारिकापुरी के संवेदनशील क्षेत्रों में,
एसीपी सेंट्रल कोतवाली श्री विनोद दीक्षित द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारी व बल के साथ सेंट्रल कोतवाली के संवेदनशील क्षेत्रों में,
इसी प्रकार थाना लसूड़िया, तुकोगंज, हीरा नगर , कनाड़िया, तिलक नगर आदि सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा संवेदनशील एरिया में फ्लैग मार्च किया गया।
इंदौर पुलिस द्वारा त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए फ्लैग मार्च के माध्यम से शांति से त्यौहार मनाने के संदेश के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द खराब ना करने की दी जा रही हैं सख्त चेतावनी। और सभी थाना क्षेत्रों में अवैधानिक गतिविधियों व असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही हैं कड़ी नजर ।