- पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस ने किया लोगों से जनसंवाद और शैडो एरिया व हॉटस्पॉट पर की संदिग्धों व असामाजिक तत्वों की चेकिंग।
- चाइनीज मांझे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक कर, इसे उपयोग न करने की दी समझाईश
इंदौर – शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु बदमाशों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी चेकिंग व पैट्रोलिंग के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके परिपेक्ष्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगरीय इंदौर के चारों ज़ोन में आज दिनांक 06/01/2026 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा पैदल भ्रमण किया गया और थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट, ब्लैकस्पॉट और शैडो एरिया में संदिग्धों व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी तथा कई संदिग्धों को पकड़ कर उन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई ।
इस दौरान टीम ने लोगों से जनसंवाद भी किया और क्षेत्र में होने वाली किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को देने तथा चाइनीज मांझे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक कर, इसे उपयोग न करने की समझाईश दी और इसका भी कोई उपयोग या कारोबार करता हो तो उसकी भी जानकारी पुलिस को देने के लिए बताया।






