- पुलिस की चैकिंग के दौरान अवैध हथियार (एक देशी पिस्टल व एक 12 बोर कट्टा मय कारतूस) के साथ आरोपी धाराएं।
- 02 आरोपियों एवं उनके एक नाबालिक साथी से 02 अवैध शस्त्र एवं जिंदा कारतूस तथा स्कूटी गाडी बरामद।
इंदौर शहर मे अवैध गतिविधियों तथा अपराधियों पर नियत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देशों पर पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई के मार्गदर्शन में खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव द्वारा थाना खजराना की पुलिस टीम गठित कर लगातार अवैध हथियार के क्रय –विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में वाहन चेकिंग के दौरान स्टार चौराहे के पास एक स्कूटी पर 3 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखे उन संदिग्ध व्यक्तियों को चैक करने एवं पुछताछ करने पर घबराने लगे हिकमातमली से पूछताछ तथा तलाशी के दौरान आरोपी के कमर के दाहिने तरफ से एक देशी पिस्टल एवं 32 बोर का जिंदा कारतूस और दूसरे आरोपी के पेंट के दाहिने तरफ एक लोहे का 12 बोर का देशी कट्टा एवं 12 बोर का जिंदा कारतूस मिले, जिन्हें विधिवत कार्यवाही कर उक्त अवैध हथियार व 1 स्कूटी गाड़ी भी बरामद की गई।
आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम
- विनायक बॉथम निवासी छत्रीपुरा इंदौर
- राज तोमर निवासी इमली बाजार इंदौर
- बाल अपचारी
गिरफ्तारशुदा आरोपियों से अवैध हथियार रखने व क्रय विक्रय के संबंध में रिमांड लिया जाकर, पूछताछ व विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, सउनि. सर्वेश राव फुके, गंगाराम कनासे ,प्रआर. पंकज सांवरिया ,अजीत यादव,नरेश चौहान , अभय चौहान आर. प्रदीप सूर्यवंशी , शुभम सिंह, विशुन प्रताप सिंह ईत्यादि की सराहनीय भूमिका रही।