• बड़ी वरदात के पूर्व अवैध फायर आर्म्स के साथ 02 आदतन शातिर आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराएं।
  • इन्दौर शहर के लिस्टेड बदमाशो से कुल –07 अवैध हथियार ( 06 देशी पिस्टल व 1 देशी कट्टा एंव 02 जिन्दा कारतूस ) जप्त।
  • शहर में अपना वर्चस्व जमाने एंव दहशत फैलाने के उद्देश्य से आरोपीगण उक्त अवैध हथियारो का जखीरा लेकर आये थे ।
  • आरोपी जितेन्द्र हाडे एम.आई.जी. थाने का लिस्टेड बदमाश हत्या के केस में चल रहा है हाई कोर्ट से जमानत पर आरोपी के विरुद्ध एक दर्जन पूर्व के अपराध पंजीबद्व है ।

 

इन्दौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु अवैध हथियारों की गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

 

इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच टीम को को रात्री में मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बुरहानपुर तरफ से बडी मात्रा में अवैध हथियारों ( देशी पिस्टल/कट्टे व कारतूस ) लेकर इन्दौर शहर में अपना वर्चस्व बढाने एंव दहशत फैलाने के उद्देश्य से बडी मात्रा में अवैध हथियार लेकर आये है जो किसी भी समय इन्दौर शहर में कोई बडी घटना को अंजाम दे सकते है । सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा  मुखबिर के बताये हुये स्थान व व्यक्तियो पर कार्यवाही करते हुए 02 आरोपीगण क्रमश : (1).जितेन्द्र हाडे  इन्दौर तथा (2).प्रकाश सिहं ठाकुर इन्दौर  को पकडा, जिनके कब्जे से प्रथक प्रथक कुल -07 अवैध फायर आर्म्स , 02 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयूक्त स्पलेन्डर मो.सा. व उपयोग किये 02 मोबाईल जप्त किये गये।

आरोपी जितेन्द्र हाडे थाना एम.आई.जी. थाना क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश है जिसके विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानो पर एक दर्जन से अधिक पूर्व के आपराधिक अपराध पंजीबद्व है जो वर्ष 2009 में हत्या के प्रकरण मे सेशन कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी उक्त प्रकरण में आरोपी माननीय हाई कोर्ट से जमानत पर है  तथा दूसरा आरोपी प्रकाश ठाकुर भी उक्त हत्या के प्रकरण में आरोपी जितेन्द्र का केस पार्टनर रहा है तथा वह बचपन का साथी है ।

आरोपीगणो से उक्त अवैध हथियार के बारे मे पुछने पर आरोपियो ने बुरहानपुर में किसी सिकलीघर से उक्त हथियार खरीदना बताया है जिसके सम्बध में क्राईम ब्रांच द्वारा उक्त आरोपियो का पुलिस रिमांड लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content