• पुलिस टीम द्वारा आरोपियो के कब्जे से कुल 33 पेटी शराब एवं एक बोलेरो कार जप्त ।
  • आरोपी किराये से ली हुई गाडीयो से करते है अवैध शराब की तस्करी ।

 

शहर में अवैध मादक पदार्थ/शराब आदि की खरीद फऱोख्त को रोकने इस प्रकार की गतिविधियों मे लिप्त आरोपियो के विरुध्द पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर (कानून व्यवस्था) श्री अमित सिंह के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के सबंध में निर्देश दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त  खजराना श्री कुंदन मंडलोई के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर पुलिस थाना कनाडिया पुलिस टीम को कार्यवाही के लिए लगाया गया। उक्त निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कनाडिया पुलिस टीम द्वारा 04 आरोपियो को 33 पेटी अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस थाना कनाडिया पुलिस टीम को दिनाक 14/04/2025 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की बोलेरो कार अवैध शराब लेकर फिनिक्स माल के पास निर्माणाधीन बायपास होते हुए कनाडिया गांव की तरफ जा रहे है। उक्त मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया जाकर हमराह पुलिस बल व राहगीर पंचानो की मदद से सूचना की तस्दीक हेतु पहुंचे, जहा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये की कार आते दिखाई दी जिसे पुलिस बल द्वारा रोके जाने पर पुलिस से बचने के लिए गाडी निर्माणाधीन बायपास से नीचे उतार दी जहा अधिक पत्थर होने से उक्त बुलेरो कार पत्थरो के बीच जाकर फस गई और कार का एक टायर फट गया। जिसे पास जाकर देखा तो उक्त बोलेरो का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। बोलेरो में बैठे अन्य 04 व्यक्तियों को पकडा गया।

पुछताछ करने पर जिन्होने अपना नाम 1. बंटी पिता अशोक कुमार जायसवाल  2. गौरव पिता रामकिशन इंगडे  3. बनवारी पिता जगतसिंह गुर्जर  4. रोहित पिता किशनलाल सुर्यवंशी  निवासीगण – बसत विहार कालोनी विजयनगर का होना बताया। आरोपियो के कब्जे से 20 पेटी किंगफिशर बीयर, 10 पेटी हंटर बीयर,  02 पेटी ब्रो कोड व 01 पेटी ब्लेडर विस्की कुल 33 पेटी शराब होने से आरोपियो से जप्त कर, उनके विरुध थाना कनाडिया पर अपराध  धारा-34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। आरोपियो के कब्जे से एक बोलेरो कार क्रमाक MP09 WL 7588 जप्त की गई। आरोपियो से जप्त शराब के संबंध में सघन पुछताछ की जा रही है।

 

उक्त सफल कार्यवाही में थाना कनाडिया के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सहर्ष यादव, उ.नि. सचिन आर्य, प्र.आर.838 योगेश झोपे, प्र.आर. 3837 अनिल झा, आर. 1196 जंगजीत जाट, आर.3588 मनोज पटेल, आर. 1358 अमित भदौरिया आर. सत्यभान, आर. रामभजन, आर. पुष्पराज व सैनिक मुकेश की भूमिका रही हैं।

keyboard_arrow_up
Skip to content