- आरोपीगण अवैध शराब को फुटकर में अधिक दाम पर बेचकर कमाते थे लाभ।
- आरोपीगण से 3 पेटी अंग्रेजी शराब, 03 पेटी बीयर व एक ऑटो कुल कीमती 3 लाख 50 हजार किया जप्त।
- पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणों का रिमांड प्राप्त कर लाने ले जाने के संबंध मे की जा रही है पुछताछ।
शहर मे अवैध रुप से नशे का कारोबार करने वालो एवं अवैध शराब की तस्करी करने वालो के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री कुमार प्रतीक एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुन्दन मण्डलोई के द्वारा थाना प्रभारी तिलक नगर व उनकी टीम को उचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रिंग रोड बंगाली चौराहा के पास से ऑटो मे दो संदिग्ध 1. मोहम्मद इकबाल मुल्तानी पिता मोहम्मद रफी मुल्तानी नि. कोयला बाखल पंढरीनाथ थाने के पीछे इंदौर एवं 2. राहुल सचदेव पिता ईश्वरलाल सचदेव उम्र 25 साल नि. 842/5 सरदार नगर का अहमदाबाद गुजरात हाल नि. सोनु चाय के पीछे धार बस स्टेण्ड के पास धार गुजरात थाना कुबेर नगर अवैध शराब ले जा रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपीगणों को पकडकर उनके कब्जे से एक पेटी जिसमें 12 बोतल ब्लेण्डर प्राईड अंग्रेजी शराब की प्रत्येक बोतल 750 एम.एल. को, तीन पेटी जिसमें बटवाईजर कंपनी की बियर की केन प्रत्येक पेटी में 24 बियर की केन, दो पेटी रॉयल चैलेंजर गोल्ड व्हिस्की प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर 180 एम.एल. की कुल कीमती करीब 3 लाख 50 हजार रुपये की जप्त कर, आरोपीगणों के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वार आरोपीगणों से शराब लाने ले जाने एवं विक्रय करने के संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण –
- मोहम्मद इकबाल मुल्तानी पिता मोहम्मद रफी मुल्तानी नि. कोयला बाखल पंढरीनाथ थाने के पीछे इंदौर एवं
- राहुल सचदेव पिता ईश्वरलाल सचदेव नि. सरदार नगर का अहमदाबाद गुजरात हाल नि. सोनु चाय के पीछे धार बस स्टेण्ड के पास धार गुजरात थाना कुबेर नगर
जप्त मश्रुका – 1 पेटी ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की, 3 पेटी बड वाइजर बियर, 2 पेटी RC गिल्ड विस्की व एक ऑटो क्रमांक MP 09 R 3296
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तिलक नगर श्री मनीष लोधा, सउनि धर्मेंद्र बघेल, सउनि महेंद्र कनासे, प्रआर 2016 मुजफर, प्रआर. 1210 रोशन, प्रआर 3256 अंबिका पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।