• महिला आरोपी व उसके 2 साथियों को, 2 किलो अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार।

 

  • आरोपी उज्जैन से लाकर इन्दौर में करते थे गांजे की तस्करी।

 

इन्दौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस आयुक्त इन्दौर (कानून व्यवस्था) श्री अमित सिंह एवं पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर श्री ऋषिकेष मीणा द्वारा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे के द्वारा भी थानों को  निर्देशित किया गया हैं ।

 

इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा थाना जूनी इन्दौर की टीम को मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु मुखबीर तंत्र मजबूत करने और मादक पदार्थ की सप्लाई एवं विक्रय करने वाले संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहनों की तलाश एवं धरपकड़ हेतु लगाया गया ।  दिनांक 04.03.2025 को थाना जूनी इन्दौर के सहा. उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह यादव को संदिग्धो की चेकिंग एवं अवैध मादक पदार्थो पर अंकुश लगाये जाने पर बीट भ्रमण के दौरान वासुदेव नगर मेन गेट के पास खाली प्लाट बस स्टाप पर एक संदिग्ध महिला एवं पुरुष बैठे दिखे, एक अन्य व्यक्ति बस स्टैंड पर आया तो महिला के पास रखे बैग को उस व्यक्ति को सौप रही थी इसके बदले में रुपये महिला से साथ जो आदमी खड़ा था उसे दे दिये । यह घटना अत्यंत संदिग्ध लगी जिसे तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा । बैग को चेक करने पर उस बैग में 2 किलो अवैध गांजा होना पाया जिसे मौके पर ही विधिवत जप्त किया गया ।

 

पुलिस द्वारा तीनो को पकडकर नाम पता पूछने पर अपना नाम (1.)  नीता मथरिया  निवासी थाना माधवनगर उज्जैन हाल निवास –  कानीपुरा थाना चिमनगंज उज्जैन (2.)सोनू उर्फ बब्लू  सूर्यवंशी  निवासी  थाना माधवनगर उज्जैन (3.) कपिल यादव  निवासी   थान मेनगाँव जिला खरगोन, हाल मुकाम –  संतनगर इन्दौर  का बताया।   पूछताछ करते नीता और सोनू द्वारा गांजा कपिल को बेचने के उद्देश्य से उज्जैन से लाना बताया  । जिसे मौके पर ही विधिअनुसार जप्ती की कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अवैध मादक पदार्थ गाँजा के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता, सहा. उप निरी. गजेन्द्र सिंह यादव, प्रधान आरक्षक मुकेश गायकवाड़, आरक्षक श्याम मालवीय, विवेक प्रजापति, त्रिलोक सिंह, रमनसिंह, योगेश जाट, जामसिंह भँवेल की सराहनीय भूमिका रही ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content