• आरोपियों से 21 किलोग्राम अवैध गांजा किया पुलिस ने बरामद।

 

  • द्वारकापुरी पुलिस द्वारा 12 दिन पूर्व 5 किलोग्राम गांजा किया गया था जप्त, अब तक कुल 74.5 किलोग्राम गांजा किया गया है जप्त।

 

  • आरोपी द्वारा लाया अवैध गांजा, शहर के युवाओं, स्टूडेंट्स और आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त लोगों को होता था सप्लाई।

 

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर, श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए हैं।  उक्त निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त  जोन-4 श्री ऋषिकेश मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क को ध्वस्त कर कार्यवाही के निर्देश  अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद यादव एवं सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा नंदिनी शर्मा को दिए गए । उक्त निर्देशो के तारतम्य में  कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले 03 तस्करों को 21 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

 

क्षेत्र में नशाखोरी व गांजा तस्करों पर प्रभावी शिकंजा कसने व कठोर कार्यवाही करने के पुलिस उपायुक्त जोन-4 के निर्देशों पर थाना प्रभारी थाना द्वारकापुरी अनिल कुमार गुप्ता ने गांजा तस्करो के आरोपियों को  पकडने के लिये एक टीम गठित की गई।

इसी तारत्मय में दिनांक 13.04.2024 को दिग्विजय मल्टी पानी की टंकी के पास केट चौराहा हवा बंगला रोड इन्दौर वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कूटी वाहन  चालक द्वारा वाहन चैकिंग करती पुलिस फोर्स को देखकर अचानक अपनी स्कूटी टीवीएस जुपिटर पीछे मोडकर यू टर्न लेकर वापस भागने का प्रयास करने लगा जिसके पीछे दो अन्य व्यक्ति बैठे होकर स्कूटी के आगे की जगह में सफेद रंग का प्लास्टिक का एक बोरा रखा हुआ था।  जो संदिग्ध लगने पर तत्काल पुलिस टीम ने उन्हें पकड़, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम  1. दीपक  सिंह ठाकुर  नि. भोपाल, 2. हरिशंकर  शाह  नि.  सूरत गुजरात 3.शुभम  राठौर  नि.  भोपाल का होना बताया। तथा उनके पास लिये बोरे के संबंध में पूछताछ करते संतोषजनक जवाब नही देने पर उक्त संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे से मिले एक सफेद प्लास्टिक के बोरा में  सूखी घास होना बताया। पुलिस द्वारा विधिवत तलाशी लेने पर के बोरे में कुल 21. किलोग्राम गांज किमती करीब 2,10,000/- रुपए का मिला, जिसे विधिवत जप्त किया गया।

 

पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपियों से अवैध गांजे के लाने व सप्लाई करने के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ जारी है, जिसके आधार पर इनमें संलिप्त अन्य लोगों के विरुद्ध भी उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

 

उक्त सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, उनि आलोक मिठास सउनि कमल सिंह चौहान,  प्र. आर. 3168 पंकज साँवरिया, प्र. आर. 3159 नितेश बघेल, आर. 3883 धर्मेंद्र सोनगरा, आर. 3713 अनुराग सिंह सिकरवार, आर. 3793 होतम सिंह, आर. 3817 भुवनेश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content