- पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर, नशे की खेप डिलीवर करने से पहले ही आरोपी को धरदबोचा ।
- आरोपी के कब्जे से 13.51 ग्राम ब्राउन शुगर (अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग ₹1,30,000/-) जब्त।
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों के परिवहन एवं क्रय-विक्रय पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-1 द्वारा दिए दिशा-निर्देश के तारतम्य में थाना आजाद नगर पुलिस ने मुखबिर तंत्र और सघन चेकिंग अभियान के माध्यम से एक बड़ी सफलता हासिल की है।
दिनांक 08.12.2025 को थाना आजाद नगर पुलिस टीम द्वारा न्यू आरटीओ रोड क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा करही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) बरामद हुआ। पुलिस की तत्परता से आरोपी उक्त मादक पदार्थ को किसी अन्य को सौंपने (डिलीवरी) से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: तनवीर उर्फ तन्नू अब्दुल गफ्फार
निवासी: यादव नगर, आजाद नगर, इंदौर
जप्त मश्रुका
मादक पदार्थ: ब्राउन शुगर
वजन: 13.51 ग्राम
अनुमानित कीमत: ₹1,30,000/- (एक लाख तीस हजार रुपये)
आरोपी के विरुद्ध थाना आजाद नगर में धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह ब्राउन शुगर कहाँ से लाया था और शहर में किसे सप्लाई करने वाला था। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी सघन पूछताछ जारी है।
✨सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आजाद नगर निरीक्षक लोकेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सउनि. संजय चौहान, सउनि. संदीप बैस, प्र.आर. अरविन्द सिंह तोमर, प्र.आर. प्रदीप पटेल, आर. कृष्ण कुमार पटेल की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।





