- भारी मात्रा में उच्च क्वालिटी की अवैध ब्राउन शुगर (अवैध मादक पदार्थ) की तस्करी करने वाले ससुर दामाद, पुलिस थाना परदेशीपुरा की कार्यवाही में गिरफ्तार।
- आरोपियों के कब्जे से कुल 695 किलोग्राम ब्राउन शुगर की जप्त, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत है करीब 7 करोड़ 69 लाख 50 हजार रुपए।
- आरोपी प्रतापगढ (राजस्थान) से लाकर हावड़ा कलकत्ता ले जाने वाले थे अवैध ब्राउन शुगर।
- आरोपी इसके पूर्व भी कर चुके है, राजस्थान से हावड़ा तक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी।
इन्दौर शहर में अपराध नियंत्रण तथा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, नगरीय क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध नशे की गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व चेकिंग के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता व्दारा इंदौर पुलिस को दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री अमित सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अमरेन्द्रसिंह व सहायक पुलिस आयुक्त श्री नरेन्द्र रावत ने अपने सभी मातहतों को इस विषय पर पूर्ण संवेदनशीलता और व्यावसायिकता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए है।
इसी तारतम्य में कल देर रात थाना प्रभारी निरी. पंकज द्विवेदी और उनकी टीम उनि कमल सिंह रघुवंशी, प्रआर.2015 भोला यादव, प्रआर. 1210 रोशन यादव आर.4028 राजेन्द्र सिंह व आर 3640 जितेन्द्र राजपूत, चालक 416 अनूप तिवारी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने थाना क्षेत्र में भ्रणण करते समय भैरू बाबा मंदिर के पास, पुरानी राजकुमार सब्जी मण्डी की ओर जा रहे 02 व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति में एक वजनदार बैग लेकर जाते हुए पकड़ा। जिनको रोककर नाम पता पूछा जिन्होंने अपने नाम परसराम व धर्मेन्द्र बताये।
पुलिस द्वारा इनके बैग को चैक किया तो बैग में 08 नग बडी बडी प्लास्टिक की पारदर्शी थैलियों में ब्राउन शुगर रखी हुई थी। पकडे गये दोनों व्यक्तियों के पास इस प्रकार रखी गयी ब्राउन शुगर का कोई वैध प्रपत्र न होने पर मौके पर सभी ब्राउन शुगर के 08 पैकेटों को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत जप्त किया गया। जप्त की गई ब्राउन शुगर कुल 7.695 किलोग्राम है जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7,69,50,000 रुपए (सात करोड उनहत्तर लाख पचास हजार रूपये) है।
दोनों पकडे गये आरोपी परसराम मेघवाल उम्र 39 साल निवासी ग्राम बरोठा प्रतापगढ राजस्थान एवं धर्मेन्द्र चौहान उम्र 26 साल निवासी ग्राम आक्याकला तह. ताल जिला रतलाम(म प्र) है। पकड़े गए दोनो आरोपियों ने रिश्ते में अपने आपको ससुर व दामाद बताया है और ये दोनों आरोपी प्रतापगढ़ राजस्थान से तस्करी करके ब्राउन शुगर लाये थे जिसे वो हावडा कलकत्ता छोडने के लिये जा रहे थे, कि इंदौर पुलिस थाना परदेशीपुरा की सतर्कता पूर्वक की जा रही कार्यवाही में गिरफ्त में आ गए।
पूछताछ में आरोपी परसराम ने इससे पूर्व 02 बार और भी ब्राउन शुगर की डिलेवरी हावडा में की है, ऐसा बताया। इनके पास उच्च क्वालिटी की ब्राउन शुगर पकडी गयी है। पकडे गये आरोपियों को आज माननीय न्यायालय पेश करके अवैध ब्राउन शुगर प्राप्त करने के स्रोत के सम्बंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जावेगा।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है , जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना थाना प्रभारी परदेशीपुरा निरी. पंकज द्विवेदी के नेतृत्व में उनि कमल सिंह रघवंशी, प्रआर. 2015 भोला यादव, प्रआर. 1210 रोशन यादव सहित आर.4028 राजेन्द्र सिंह व आर. 3640 जितेन्द्र राजपूत की विशेष उल्लेखनीय भूमिका रही हैं।
अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध की गई इस बड़ी कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली उक्त पूरी टीम की प्रशंसा कर, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उचित इनाम की घोषणा की गई है।