▪️ आरोपी के कब्जे से 12.10 ग्राम ब्राउन शुगर की गई जप्त।
▪️ रात्रि गस्त में सघनता से चौकिंग कार्यवाही के दौरान पकडाया आरोपी।
▪️ सागर जिले में हत्या के प्रयास के एक मामले में काट रहा था फरारी।
▪️आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का होकर गंभीर किस्म के अपराध करने का आदि है।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, अवैध नशे की गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर, उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गए हैं।
उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद कलादगी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री दिशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर श्री विजय चौधरी द्वारा थाना प्रभारी रावजी बाजार एवं उनकी टीम को कार्यवाही के लिए समुचित दिशा निर्देश दिए गए ।
इसी क्रम में कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को दिनांक 06.11.2025 की मध्य रात्रि को सुनसान इलाको एवं शैडो एरिया में संदिग्धो की चेकिंग के दौरान गाडी अड्डा ब्रिज की तीसरी भुजा के नीचे खडे व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध देखी गई। एवं पुलिस टीम की कार्यवाही को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम के द्वारा उसे रोककर भागने की वजह एवं नाम पता पुछने पर घबराने लगा और इधर ऊधर की बातें करने लगा, जिसको चेक करते उसके उसकी पेंट की जेब से एक ब्राउन शुगर की पुडिया मिली। जिससे मौके पर उसका नाम पता पुछते उसके द्वारा अपना नाम तन्मय उर्फ छोटू पिता बाबुराव काले नि.- नंदानगर का होना बताया। जिस पर से कार्यवाही करते हुये जप्तशुदा ब्राउन शुगर वजन 12.10 ग्राम कुल कीमत लगभग 25000 रुपए होना पाया। पुलिस थाना रावजी बाजार पर आरोपी के विरुद्ध अपराध एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिए गया है तथा आरोपी से मश्रुका के संबध में अन्य पुछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रावजी बाजार श्री उमेश यादव, उनि रामकुमार रघुवंशी, सउनि मदन सोलंकी, प्र.आर.1701 देवेन्द्र, प्र.आर. 1609 मुकेश गायकवाड, प्र.आऱ.3215 प्रतिपाल,आर. 3629 राम लखन, आर. 1488 प्रदीप, आर. 1070 बृजमोहन की सराहनीय भूमिका रही ।





