- आरोपी के कब्जे से कुल 33 ग्राम अवैध बाउन शुगर (कीमती करीब 4 लाख रुपए) की पुलिस ने जप्त।
- आरोपी नाबालिकों की मदद से पुड़िया बनाकर चला रहा था, अवैध नशे का व्यापार।
इंदौर – शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इनमें लिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा दिए गए हैं। साथ ही उनके मार्गदर्शन में शहर में नशाखोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार विगत कुछ माह से जागरुकता अभियान भी चलाये जा रहे है ताकि इंदौर शहर नशा मुक्त बनाया जा सके। इसी ध्येय के साथ निर्देशो के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह के मार्गदर्शन में, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री हंसराज सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री रामसनेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त धैर्यशील येवले को क्षेत्र में अवैध नशे की गतिविधियों पर कार्यवाही के लिए विशेष कार्ययोजना बना कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी थाना बाणगंगा लोकेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में प्रतिदिन पुलिस टीमों द्वारा ड्रग्स पैडलर पर पैनी नजर रखी जा रही थी, लगातार अथक प्रयास के बाद दिनांक 15.09.4 को बाणगंगा पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिलीं, क्षेत्र नाबालिग के माध्यम से पुडिया बनाकर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का विक्रय करने वाले देव सेंगर नि. इन्दौर को रंगे हाथ 40.33 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कुल कीमती करीबन 4,00,000 रुपये के साथ पकड़ा गया।
आरोपी के विरुद्ध ndps एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया, जिस पर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अवैध ब्राउन शुगर के मुख्य तस्कर एवं इंदौर शहर में जुड़े ड्रग पैडलरों के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी लोकेश सिंह भदौरिया व उनि दीपक काम्बले, उनि अभिरुचि कनौजिया, प्र. आर. 106 दिनेश जरिया, प्र.आर. 2219 कुलदीप पाल, आर. 3519 इंदर सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।