• ए.सी.पी विजयनगर के नेतृत्व में थाना विजयनगर एवं लसूडिया द्वारा अनेकों मादक पदार्थ विक्रेताओं एवं ड्रग पेडलर्स पर एक साथ छापामार कार्यवाही में, नशे की गतिविधियों मे संलिप्त लगभग 2 दर्जन  आरोपी आए गिरफ्त में
  • सुनसान इलाको एवं अंधेरे स्थानो पर एकत्रित होकर करते थे नशीले पदार्थ का सेवन एवम विक्रय।
  • अलग अलग प्रकार के नशे का करते थे व्यापार, पीने का टोकन,पुड़िया ,गांजा आदि सामान जप्त
  • अवैध मादक पदार्थ सप्लाय व विक्रय करने तथा सेवन करने वालों से सप्लाई चेन के मुख्य आरोपियों के संबंध मे की जा रही है पूछताछ।

 

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों के  नशे के कारोबार व इनकी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह  के दिशा निर्देशन में नगरीय ज़ोन-02 क्षेत्र में अवैध नशे के व्यापार को ध्वस्त करने के लिए, ऑपरेशन Eagle Claw अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों, ड्रग पैडलर्स व ड्रग एडिक्ट के साथ ही क्षेत्र में नशा खोरी के हॉट स्पॉट चिन्हित कर, नशा कर अपराध की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा  एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा एसीपी विजयनगर श्री कृष्ण लालचंदानी को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर विजयनगर अनुभाग के थाना विजयनगर एवं लसूडिया की  दो अलग अलग  स्पेशल टीमें बनाई गई l

पुलिस टीमो को ऑपरेशन ईगल क्ला के तहत क्षेत्र में मादक पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध शिकंजा कसने के लिए अवैध नशे की गतिविधियों में संलिप्त दलालों को एक साथ एक समय पर दबीश देकर धरपकड़ कर प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए।

ऑपरेशन ईगल क्ला के तहत दो अलग अलग टीम बना कर दोनों  थाना  क्षेत्र में नशा करने वाले तथा उनका विक्रय करने वाले पेडलर्स को चिन्हित कर टीमों को रवाना किया गया।

इस ऑपरेशन के अंतर्गत तकरीबन दो दर्जन आरोपियों को पकड़ा गया जिन पर कार्रवाई करने के साथ-साथ एक टीम बनाकर इनसे इंटेरोगेशन किया जा रहा है कि, वह कहां से नशा लाते थे तथा कहां-कहां सप्लाई करते थे। इसके संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।तथा सभी के डोज़ियर भी तैयार किये जा रहे हैं।

पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़कर इनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा इनसे अवैध नशे के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

इंदौर पुलिस का अवैध नशे के विरुद्ध  ये अभियान निरंतर जारी रहेगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content