• पुलिस कमिश्नर इंदौर ने पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर, की उनकी सराहना।

 

 

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।

 

साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनांक 07.01.25 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 15 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) श्री अमित सिंह व उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।

 

 

पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-

 

  • सउनि राजेश पाटील – कार्यालय पुलिस उपायुक्त जोन-03 – न्यायालीन शाखा मे भारतीय नागरिक संहिता की धारा 110 दप्रस/ 129 से संबंधित प्रकरणों का त्वरीत निराकरण करने मे सराहनीय भूमिका के लिए।

 

  • कार्य.म.प्र.आर 1618 प्रिंसी पारासर – थाना एमजी रोड – महिला संबंधी अपराधों की विवेचना मे, व कांबिग गश्त के दौरान स्थाई वारंटी को पकडने एवं मोटर व्हीकल के तहत 185 एक्ट की कार्यवाही मे सराहनीय योगदान के लिए।

 

  • का.वा. मंगलेश्वर सिंह बघेल, का.वा. सउनि मंजुलता सोनी, का.वा. प्र.आर 1088 संतोष सिंह सेंगर, का.वा. प्र.आर 55 राकेश कामत, का.वा. प्र.आर 3393 तन्मय तोमर, का.वा. प्र.आर 207 नीरज सिंह, का.वा. प्र.आर 3090 संदीप सिंह, आर 1845 प्रमोद तोमर, आर 2057 अनूप धाकड, आर 1413 संजय बारोड, आर 3783 मोहन भदौरिया – थाना – अपराध शाखा इंदौर

-अवैध मादक पदार्थो एमडी ड्रग, गांजा के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुए दो प्रकरणों मे 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर, उनसे 83.64 ग्राम एमडी ड्रग्स, 2.47 किलो गांजा सहित अन्य सामग्री जप्त करने मे सराहनीय भूमिका पर।

 

  • प्र.आर 352 संतोष प्रजापति, प्र.आर 765 प्रेम व्दिवेदी – कार्यालय अति. पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था – सीएम हेल्पलाईन संबंधी शिकायतो के निराकरण मे सराहनीय कार्यवाही के लिए।
keyboard_arrow_up
Skip to content