• किसी वारदात को अंजाम देने की संभावना के पूर्व ही, पुलिस ने 02 शातिर बदमाशों को अवैध फायर आर्म्स सहित किया गिरफ्तार।

 

  • आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व 08 जिंदा कारतूस बरामद।

 

इंदौर शहर मे अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग व कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन- 02 श्री अमरेन्द्र सिंह,  सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई के मार्गदर्शन में दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव द्वारा थाना खजराना की  पुलिस टीम गठित कर लगातार अवैध हथियार  के क्रय –विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन किया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि स्कीम नंबर 134 में 2 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में इधर उधर घूम रहे है, जिस पर टेंने तत्काल पहुँच संदिग्ध व्यक्तियों को  चैक  एवं पूछताछ करने पर घबराने लगे हिकमतमली से पूछताछ तथा तलाशी के दौरान आरोपी के कमर के दाहिने तरफ से एक 315 बोर का  देशी पिस्टल एवं 2 जिंदा कारतूस  और दूसरे आरोपी के जींस की पेंट के जेब से 06 जिंदा कारतूस मिले, जिसके संबंध में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम

  1. मोहम्मद खालिद निवासी  राजीव नगर बडला खजराना इंदौर।
  2. मोहम्मद आबिद निवासी  राजीव नगर बड़ला खजराना इंदौर, बताया।

 

पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों से एक 315 बोर का देशी कट्टा व 08 जिंदा कारतूस विधिवत जप्त कर, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

गिरफ्तारशुदा आरोपियों से अवैध हथियार रखने व क्रय विक्रय के संबंध में पुलिस रिमांड लिया जाकर अग्रिम पूछताछ व कार्यवाही की जा रही है।

 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, सउनि. गणेश मुजाल्दे, प्रआर. पंकज सांवरिया ,अजीत यादव, नरेश चौहान आर. प्रदीप सूर्यवंशी , शुभम सिंह ईत्यादि की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content