• एसीपी परदेशीपुरा के नेतृत्व मे थाना परदेशीपुरा एवं एमआईजी की कार्यवाही में कई ड्रग्स पेडलर्स पर एक साथ दबीश में लगभग 2 दर्जन नशे मे संलिप्त आरोपी आएं गिरफ्त में।
  • सुनसान इलाको एवं अंधेरे स्थानो पर एकत्रित होकर करते थे नशीले पदार्थ का सेवन एवं विक्रय।
  • अलग अलग प्रकार के नशे का करते थे व्यापार, पीने का टोकन पुड़िया आदि सामान जप्त
  • पकड़े गए पेडलरों मे 03 महिलाए भी है शामिल।
  • ड्रग सप्लाय करने वाले मुख्य आरोपियों के संबंध मे की जा रही है पूछताछ।

 

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों के  नशे के कारोबार व इनकी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह  के दिशा निर्देशन में नगरीय ज़ोन-02 क्षेत्र में अवैध नशे के व्यापार को ध्वस्त करने के लिए, ऑपरेशन SWIFT KILL अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों, ड्रग पैडलर्स व ड्रग एडिक्ट के साथ ही क्षेत्र में नशा खोरी के हॉट स्पॉट चिन्हित कर, नशा कर अपराध की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा  एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में एसीपी परदेशीपुरा श्री नरेंद्र रावत  के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु  अनुभाग के थाना परदेशीपुरा एवं एम आई जी के थाना के बल से दो अलग अलग  स्पेशल टीमे बनाई गई l टीमो  को ब्रीफिंग में बताया गया कि आज से एक स्पेशल मिशन ऑपरेशन स्विफ्ट किल नाम से शुरू कर रहें हैं जिसका मकसद हैं क्षेत्र में शिकंजा बुनते नशे के दलालों को एक साथ एक समय पर दबीश देकर कार्यवाही किया जाना l

ऑपरेशन स्विफ्ट किल के तहत दो अलग अलग टीम बना कर दोनों  थाना  क्षेत्र में रवाना किया गया l पहले पेडलर्स चिन्हित किए गए फिर जैसे ही सभी टीम अपने अपने टारगेट पर पहुंची, बैगर किसी को भनक लगे, धरदबोचा गया l सभी से अग्रिम पूछताछ कर के इनके बड़े ड्रग सप्लायर, कहां से ये लोग ड्रग्स मंगवाते हैं और किन किन को बेच रहे हैं साथ ही ड्रग्स के नेटवर्क के बारे में लगातार पुछताछ की जा रही हैं l सभी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं  l

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content