- सटोरिये अपने ग्राहको को व्हाटसएप के माध्यम से लिंक बाटकर, कर रहे थे क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा संचालित।
- सटोरिये मासिक वेतन पर करते थे, ऑनलाईन क्रिकेट सट्टे का संचालन।
- आरोपियों से 11 मोबाईल फोन सहित 2 लेपटॉप व ऑनलाईन यूपीआई के माध्यम से क्रिकेट सट्टे के लेनदेन के लाखो रुपयो का हिसाब किताब भी किया पुलिस ने जप्त।
इन्दौर- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इनमें लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री डॉ. ऋषिकेश मीना के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद कुमार यादव व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे द्वारा थाना प्रभारी भँवरकुआं राजकुमार यादव को वर्तमान मे चल रहे, अन्तराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट विश्वकप में जुए/सट्टे की अवैधानिक गतिविधियों पर नजर रख कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में दिनांक 06/06/2024 की दरिम्यान रात्री विश्ववासनीय तंत्र से भँवरकुआं पुलिस को सूचना मिली की एक भोलाराम मार्ग स्थित कालोनी के एक फ्लेट में कुछ लडके टी-20 क्रिकेट विश्वकप मैच का ऑनलाईन सट्टे चला रहे है ।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भँवरकुआ ने एक विशेष पुलिस टीम का गठित कर कार्यवाही हेतु लगाई । मुखबीर के बताये स्थान पर पुलिस टीम के व्दारा दबिश दी गई, जहां पर तीन लड़के अमेरिका बनाम पाकिस्तान टी-20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट विश्वकप देखते रुपये पैसो का दाव लगाकर लैपटॉप व मोबाईल में सट्टा लिखते हुये मिले लडको का नाम पता पुछते उन्होने अपने-अपने नाम पता 1- शुभम सेन निवासी छ्त्तरपुर , 2- विवेक पासवान निवासी व 3- सचिन चौरसिया निवासी छत्तरपुर के होना बताये है ।
बदमाशो के उक्त कृत्य के संबंध मे पुछताछ करते जानकारी मिली की सटोरियो को अक्षय, सौरभ एवं प्रथम नाम के व्यक्तियो ने मासिक वेतन पर रखकर सोशल साईड व्हाटसएप के माध्यम लिंक बाटकर (शेयर) के ऑनलाईन क्रिकेट का सट्टा संचालित करते है । सटोरियो से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा में उपयोग के 11 मोबाईल फोन सहित 2 लेपटॉप व ऑनलाईन यूपीआई के माध्यम से सट्टे के लेनदेन के लाखो रुपयो का हिसाब पुलिस टीम के व्दारा जप्त किया है । पकडे सटोरियो में बिहार राज्य, दिल्ली सहित छत्तरपुर के अंतराज्यीय लोग है, शामील है, जिसके संबंध में और जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।
सटोरियो के विरुद्ध थाना भँवरकआं इन्दौर पर अपराध धारा 3/4 सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध अनुसंधान में लिया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । पुलिस टीम के व्दारा पकडे गये सटोरियो से उक्त कृत्य सहित भोलाराम उस्ताद मार्ग पर लिये किराये के फ्लेट के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भँवरकुआं राजकुमार यादव, उनि. धर्मवीर सिंह चौहान, उनि. देवेन्द्र मिश्रा, प्रआर. जितेन्द्र परमार, आर. दीपक रघुवंशी, आर. राहुल उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही ।