• आरोपी ने दूध की एजेन्सी दिलाने के नाम पर कई लोगो के साथ की है करीब 18 लाख रुपये से भी ज्यादा की ठगी।

 

  • आरोपी द्वारा ठगी किये रुपयों को खुद के व्यापार मे लगाकर, बढा रहा था अपना कारोबार।

 

  • पुलिस थाना तेजाजी नगर ने अपराध पंजीबंध्द कर, आरोपी को किया 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार।

 

इन्दौर शहर मे लोगों के साथ धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर श्री विनोद मीना के मार्गदर्शन व अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01श्री आलोक कुमार शर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर श्री आशीष पटेल के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा अमूल दूध की एजेन्सी देने के नाम पर, लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

पुलिस थाना तेजाजीनगर पर दिनांक 24/04/2024 को शिकायतकर्ता अमित टुटेजा पिता सतपाल सिंह टुटेजा उम्र 40 साल नि. सार्थक विहार कालोनी मिर्जापुर इंदौर ने आरोपी आनंद चौकसे इन्दौर के विरुद्ध अमूल दूध एजेन्सी देने के नाम पर 08 लाख रू. की धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत करने के सम्बंध मे शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। इसके अलावा दो अन्य लोग विशाल राठौर तथा श्रीमती सविता राठौर के साथ भी इसी तरह की अमूल दूध की एजेन्सी दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर 10 लाख रुपये प्राप्त किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी।  जिसके अवलोकन व जांच करते आरोपी आनंद चौकसे के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420.406 भा.द.वि. का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 

पुलिस टीम द्वारा पतारसी कर आरोपी आनंद चौकसे को अपराध पंजीबद्ध के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करते उक्त फरियादियों के साथ 18 लाख रुपयो की धोखाधडी तथा अमानत में खयानत किये जाने की बात को स्वीकार किया।

 

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा आरोपी ने इस प्रकार से और कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी व ठगी की है इसकी जानकारी व पूछताछ की जा रही हैं।

 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजाजी नगर करणदीप सिंह (भा.पु.से.) एवं सउनि रविराज सिंह बैस का सराहनीय योगदान रहा।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content